Redmi A1 Plus स्पेसिफिकेशन्स: लीक्स के अनुसार, Redmi A1+ और Redmi A1 लगभग एक समान है। इसमें सिर्फ रियर पर फिंगरप्रिंट सेंसर का फर्क है। डिवाइस में 6.52-इंच के डिस्प्ले के साथ 1600 x 720 पिक्सल्स (HD+) और ड्यूड्राप नॉच मौजूद है। इसका 20:9 का पैनल 120Hz टच सैंपलिंग रेट, 400 निट्स पीक ब्राइटनेस लेवल के साथ आता है।
फोन में मीडियाटेक हीलियो A22 चिपसेट के साथ LPDDR4x रैम और eMMC 5.1 स्टोरेज दी गई है। यह Android 12 Go Edition पर काम करता है। फोन में 5,000mAh की बैटरी के साथ 10W वायर्ड चार्जिंग सपोर्ट दिया गया है।
हैंडसेट में 8MP के रियर कैमरा के साथ 0.3MP डेप्थ सेंसर और 5MP फ्रंट कैमरा दिया गया है। इसके कनेक्टिविटी ऑप्शंस में ड्यूल-सिम, 4G, सिंगल-बैंड WiFi, ब्लूटूथ 5.0, GNSS, और MicroUSB पोर्ट शामिल है। डिवाइस में MicroSD कार्ड स्लॉट और 3.5mm हैडफ़ोन जैक भी दी गई है। Redmi A1+ का साइज 164.9 x 76.5 x 9.1mm है और इसका वजन 192g है। यह ब्लैक, ब्लू और ग्रीन कलर ऑप्शंस में उपलब्ध है।
Redmi A1 Plus कीमत और उपलब्धता: केन्या में Redmi A1 Plus के 3GB + 32GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत KSh 10,345 यानी कि 6,969 रुपये है। यह Jumia में ब्लैक और ब्लू कलर वेरिएंट में उपलब्ध है। उम्मीद है कि Xiaomi इस किफायती स्मार्टफोन को आने वाले दिनों में और भी बाजारों में लेकर आएगा।