हाल ही में Vertu के सीईओ गैरी चैन के हवाले से एक डिक्रिप्ट रिपोर्ट में कहा गया कि “हम Web3 को डी-कॉम्प्लेक्स करने के लिए स्मार्टफोन को फिर से तैयार करना चाहते हैं।” इस फोन के यूजर्स फोन के ट्रस्टेड एग्जीक्यूशन एनवायर्नमेंट (TEE) द्वारा प्रोटेक्टिड प्राइवेट की के साथ कुछ ही क्लिक में एक वॉलेट बना सकते हैं। फोन अपने यूजर्स को एक जानी पहचानी एंड्रॉयड-स्टाइल एंड्रॉइड इंटरफेस के जरिए डीसेंट्रीलाइज्ड ऐप्लिकेशन्स (डीएपी) के एक सूट तक एक्सेस प्रदान करेगा।
Metavertu के फीचर्स और स्पेसिफिकेशंस
फीचर्स और स्पेसिफिकेशंस की बात करें तो में 6.67 इंच की AMOLED डिस्प्ले दी गई है। प्रोसेसर की बात करें तो यह Qualcomm Snapdragon 8 Gen 1 SoC पर काम करता है। बैटरी की बात करें तो इसमें 4,600mAh की बैटरी दी गई है।
Metavertu की कीमत
कीमत की बात करें तो इस स्मार्टफोन के एंट्री लेवल मॉडल की कीमत 3,600 डॉलर यानी कि 3 लाख रुपये में बेचा जा सकता है। स्टोरेज की बात करें तो इसमें 12GB RAM और 512GB इंटरनल स्टोरेज दी गई है।
इस Web3 फोन का टॉप मॉडल 41,000 डॉलर यानी कि 34 लाख रुपये में बेचा जाएगा। यह अनोखा फोन डायमंड, 18K गोल्ड के साथ हिमालयन मगरमच्छ के लैदर से कवर होगा, जिसके साथ में 18GB RAM और 1TB स्टोरेज मिलेगी। इसके अलावा Metavertu स्मार्टफोन अपने यूजर्स के फीचर्स के अनुसार Web2 मोड स्टैंडर्ड एंड्रॉयड ऑपरेटिंग सिस्टम वेब3 मोड के बीच स्विच करने की सुविधा प्रदान करता है।
आपको बता दें हालांकि यह पहला स्मार्टफोन नहीं है, जिसे Web3 फीचर के साथ लॉन्च किया जा रहा है। इस हफ्ते के शुरू में Solana द्वारा संचालित अपकमिंग Saga स्मार्टफोन्स के खुलासे ने काफी सुर्खियां बटोरीं। फोन से संबंधित सभी प्राइवेट की को सुरक्षित रूप से स्टोर करने के लिए इन-बिल्ट सीड वॉल्ट के साथ फोन एक सिरेमिक बैक और एक स्टेनलेस-स्टील फ्रेम से लैस है।