February 7.#OnePlus11 5G#OnePlusBudsPro2
— OnePlus India (@OnePlus_IN) December 19, 2022
कंपनी ने ऑफिशियल ट्विटर अकाउंट से ट्वीट कर बताया कि OnePlus 11 और Buds Pro 2 भारत में 7 फरवरी को नई दिल्ली में होने वाले OnePlus Cloud 11 लॉन्च इवेंट में लॉन्च किए जाएंगे। आपको बता दें कि यह संभावना है कि यह फोन बाहर जाने से पहले चीन में लॉन्च होगा।
OnePlus ने बीते सप्ताह एक टीजर वीडियो के जरिए आगामी OnePlus 11 के डिजाइन की झलक पेश की थी। टीजर से पता चलता है कि फोन के बीच में हैसलब्लैड लोगो के साथ एक सर्कुलर कैमरा मॉड्यूल मिलेगा। OnLeaks द्वारा शेयर किए गए लीक रेंडर जैसा ही वनप्लस 11 का डिजाइन है। टीजर में स्मार्टफोन ब्लैक कलर में नजर आ रहा है, कम से कम एक अन्य कलर ऑप्शन आने की उम्मीद है।
प्रोसेसर की बात की जाए तो यह फोन Snapdragon 8 Gen 2 SoC के साथ आ सकता है। स्टोरेज की बात की जाए तो इस फोन में 16GB तक LPDDR5 RAM और 256GB UFS 4.0 स्टोरेज मिल सकती है। डिस्प्ले की बात की जाए तो OnePlus 11 में 6.7 इंच की कर्व्ड AMOLED डिस्प्ले मिल सकती है, जिसका रेजोल्यूशन QHD+ और 120Hz रिफ्रेश रेट होने की उम्मीद है।
कैमरा की बात की जाए तो इस स्मार्टफोन में ट्रिपल कैमरा सेटअप दिया गया है, जिसमें 50MP सोनी IMX890 सेंसर, 48 मेगापिक्सल अल्ट्रा वाइड एंगल लेंस और 32 मेगापिक्सल टेलीफोटो यूनिट है। बैटरी के लिए इसमें 5000mAh बैटरी दी गई है जो कि 100W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करता है।
जैसा कि बताया गया है कि कंपनी नए TWS ईयरबड्स OnePlus Buds Pro 2 भी लॉन्च करेगी। नए ईयरबड्स का डिजाइन पहले वाले मॉडल से काफी मिलता जुलता हो सकता है। ईयरबड्स में ड्यूल ऑडियो ड्राइवर LHDC 4.0 कोडेक, स्पेटिएल ऑडियो और एक्टिव नॉयज कैंसलेशन फीचर मिलने की उम्मीद है।