Vivo ने ट्विटर के जरिए Vivo V25 5G की लॉन्च तारीख का भारत में खुलासा किया है। यह स्मार्टफोन भारत में 15 सितंबर को पेश किया जाएगा। इसके अलावा फोन की बिक्री Flipkart के जरिए उपलब्ध होगी। हाल ही में Flipkart पर एक माइक्रोसाइट लाइव की गई है, जिसमें स्मार्टफोन के कुछ स्पेसिफिकेशंस का खुलासा किया गया है। यह पता चलता है कि फोन दो कलर्स ऑप्शन ब्लैक और ब्लू में लॉन्च होगा। इसके अलावा इसमें Vivo V25 Pro की तरह कलर बदलने वाली टेक्नोलॉजी के साथ फ्लोराइट एजी ग्लास मिलेगा।
Experience the magical world of vivo V25. A phone that provides you with delightful experiences.
Launching on 15th Sept at 12 PM.
Block your date & get ready to #DelightEveryMoment.Know More: https://t.co/d3QmW2UhPm #vivoV25 #MagicalPhone pic.twitter.com/PbGCrLUanm
— Vivo India (@Vivo_India) September 11, 2022
Vivo के इस स्मार्टफोन एक 50 मेगापिक्सल आई ऑटो-फोकस सेल्फी कैमरा मिलेगा जो कि सेंटर पंच होल में दिया गया है। फोन में एक बोकेह फ्लेयर पोर्ट्रेट मोड दिया जाएगा, जिसको लेकर दावा किया जा रहा है कि यह नेचुरल और सपने जैसा बोकेह प्रदान करता है। आपको बता दें कि यह फोन पहले ही थाईलैंड में लॉन्च किया जा चुका है तो ऐसे में हमें पता है कि इसमें Dimensity 900 चिपसेट मिलेगा। स्टोरेज के लिए इसमें 12GB तक RAM और 256GB स्टोरेज मिलेगी। ऑपरेटिंग सिस्टम के लिए यह Android 12 ओएस पर बेस्ड फनटच ओएस 12 स्किन के साथ आएगा। बैटरी के लिए Vivo V25 5G में 4,500mAh की बैटरी मिलेगी जो कि 44W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करेगी।
कीमत और स्टोरेज ऑप्शन
कीमत की बात की जाए तो Vivo V25 5G के बेस मॉडल की शुरुआती कीमत 30,000 रुपये हो सकती है। स्टोरेज की बात करें तो यह भारत में 8GB + 128GB और 12GB + 256GB दो कॉन्फिगरेशन जैसे दो कॉन्फिगरेशन में उपलब्ध होगा।