‘हेरा फेरी 3’ में अक्षय कुमार के राजू का रोल वरुण धवन ने क्यों ठुकराया? अब सामने आई वजह


Varun Dhawan Hera Pheri 3: सुपरहिट फ्रेंचाइजी ‘हेरा फेरी’ (Hera Pheri) के तीसरे पार्ट की स्टारकास्ट में कार्तिक आर्यन (Kartik Aaryan) का नाम जुड़ चुका है. इस फिल्म में वह अक्षय कुमार (Akshay Kumar) की जगह राजू के किरदार में नजर आएंगे. कुछ समय पहले अक्षय कुमार ने खुद खुलासा किया कि वह ‘हेरा फेरी 3’ का हिस्सा नहीं है. इस बात से सुनील शेट्टी और अक्षय कुमार के फैंस को तगड़ा झटका लगा है. अब खबर आ रही है कि कार्तिक आर्यन से पहले वरुण धवन (Varun Dhawan) फिल्म हेरा फेरी 3 ऑफर हुई थी, लेकिन उन्होंने मना कर दिया.

‘हेरा फेरी 3’ के लिए वरुण धवन थे पहली पसंद

बॉलीवुड हंगामा के अनुसार, आनंद पंडित और फिरोज नाडियाडवाला ने ‘हेरा फेरी 3’ के लिए सबसे पहले वरुण धवन को अप्रोच किया था. दोनों चाहते थे कि वरुण धवन राजू का किरदार करें. इसके अलावा उन्होंने डेविड धवन को बेटे रोहित धवन के साथ इस फिल्म को डायरेक्ट करने का भी ऑफर दिया था, लेकिन वरुण धवन ने फिल्म में काम करने से मना कर दिया.  

News Reels

इस वजह से वरुण धवन ने फिल्म को किया मना

एक सोर्स ने पोर्टल को बताया, ‘वरुण धवन, अक्षय कुमार की बहुत रिस्पेक्ट करते हैं. वह फिरोज और अक्षय कुमार के खराब रिश्ते का फायदा नहीं उठाना चाहते थे. हेरा फेरा 3 निश्चित ही ब्लॉकबस्टर साबित होगी. वरुण धवन ने अक्षय कुमार के सम्मान में इस फिल्म का हिस्सा बनने से मना कर दिया और इस चीज को डेविड धवन भी बखूबी समझते हैं. इसके बाद वरुण और डेविड ने आनंद व फिरोज को फिल्म से ना जुड़ने का कारण साफ कर दिया.’ 

22 साल पहले रिलीज हुई थी फ्रेंचाइजी की पहली फिल्म

बताते चलें कि ‘हेरा फेरी’ (Hera Pheri) फ्रेंचाइजी की पहली फिल्म साल 2000 में रिलीज हुई थी, जिसका निर्देशन प्रियदर्शन ने किया था. इसमें अक्षय कुमार (Akshay Kumar), सुनील शेट्टी (Suniel Shetty) और परेश रावल (Paresh Rawal) की तिकड़ी ने कमाल का काम किया था. ये मूवी बॉक्स ऑफिस पर सुपरहिट साबित हुई. 6 साल बाद ‘फिर हेरा फेरी’ रिलीज हुई और इसने भी बॉक्स ऑफिस पर ताबड़तोड़ कमाई की. अब देखना है कि ‘हेरा फेरी 3’ में अक्षय कुमार की जगह कार्तिक आर्यन (Kartik Aaryan) क्या कमाल दिखा पाते हैं.

यह भी पढ़ें- प्रेग्नेंसी की झूठी खबर पर बुरी तरह भड़कीं Malaika Arora, सोशल मीडिया पर दिया ऐसा रिएक्शन



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *