हिमाचलः मातम में बदली खुशियां, शादी से चंद रोज पहले युवक ने किया सुसाइड – kangra young men committed suicide just before two weeks of his marriage – News18 हिंदी


हाइलाइट्स

बीती रात रोहित की बहन शगुन लेकर आई थी. महिलाएं विवाह के मंगल गीत गा रही थी.
इसी बीच दूल्हा बनने वाले रोहित की फोन पर अपनी मंगेतर से किसी बात को लेकर कहासुनी हो गई,

ब्रजेश्वर साकी

ज्वालामुखी (कांगड़ा). हिमाचल प्रदेश के कांगडा जिले के ज्वालामुखी में शादी की खुशियां मातम में बदल गई. तीन दिसंबर को रोहित उर्फ राहुल की शादी होने जा रही थी. लेकिन शादी के 12 रोज पहले रोहित ने सुसाइड कर लिया. पुलिस मामले की जांच कर रही है. फिलहाल, शादी वाले घर में मातम पसर गया है.

जानकारी के अनुसार, कांगड़ा के ज्वालामुखी की ग्राम पंचायत बदोली के गांव दरेक लाहड़ का यह मामला है. बीती रात रोहित की बहन शगुन लेकर आई थी. महिलाएं विवाह के मंगल गीत गा रही थी. इसी बीच दूल्हा बनने वाले रोहित की फोन पर अपनी मंगेतर से किसी बात को लेकर कहासुनी हो गई और इसके बाद रोहित ने जहरीली दवाई खा ली.

आनन-फानन में रोहित को ज्वालामुखी अस्पताल ले जाया गया, जहां से उसकी तबीयत बिगड़ते देख टांडा मेडिकल कॉलेज रैफर कर दिया. यहां पहुंचने से पहले ही रोहित की मौत हो गई.

जहरीली दवाई खाने से मौत

डीएसपी ज्वालामुखी चंद्रपाल ने बताया कि पुलिस थाना ज्वालामुखी में बीती रात पुलिस को सिविल अस्पताल से सूचना मिली थी कि एक युवक को जहरीली दवाई खाने के बाद इलाज के लिए लाया गया है. 27 वर्षीय रोहित कुमार उर्फ राहुल पुत्र सुभाष चंद, निवासी बदोली, तहसील ज्वालामुखी सिविल अस्पताल इलाज हेतु लाया गया था. रोहित पुलिस को कोई भी बयान देने की स्थिति में नहीं था. डॉक्टरों द्वारा रोहित को बयान के लिए अयोग्य घोषित कर दिया गया और इसके बाद उसे टांडा रेफर कर दिया, जहां उसकी मौत हो गई.

गलती से खा लिया जहर-बहन

पुलिस को दिए बयान में रोहित की बहन मनीषा ने बताया कि रोहित ने गलती से कोई जहरीला पदार्थ खा लिया था, फिलहाल, पुलिस ने धारा-174 के तहत कार्रवाई की है. ग्राम पंचायत बदोली कि प्रधान रीता देवी ने बताया कि उनके गांव दरेक लाहड़ के युवक रोहित की जहरीली दवाई खाने से मौत हो गई है. उन्होंने बताया कि तीन दिसंबर को युवक की शादी थी. राहुल की माता का पहले ही निधन हो गया है, जबकि पिता बीमार रहते हैं. युवक ज्वालामुखी मंदिर में भी काम करने जाता था.

Tags: Delhi suicide, Himachal Police, Kangra News



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *