हाथ में कुत्ता पकडे़ सुनीता के बारे में शादी से पहले ऐसा सोचते थे गोविंदा, दे दी थी ये वॉर्निंग


Govinda Sunita: गोविदा (Govinda) और सुनीता आहूजा (Sunita Ahuja) की शादी को लगभग 36 साल पूरे हो चुके हैं. कपल एक-दूसरे के साथ बहुत अच्छी बॉन्डिंग शेयर करते हैं. गोविंदा और सुनीता की लव स्टोरी किसी फिल्म से कम नहीं है. शादी से पहले गोविंदा को सुनीता का अंदाज पसंद नहीं आता था. दोनों के बीच में खूब लड़ाई- झगड़े होते थे. शादी से पहले सुनीता की लाइफ स्टाइल से परेशान होकर गोविंदा ने उन्हें वॉर्निंग तक दे दी थी.

शादी से पहले खूब लड़ते थे गोविंदा और सुनीता

दरअसल, कुछ साल पहले गोविंदा और सुनीता सिमी ग्रेवाल के चैट शो Rendezvous With Simi Garewal में शिरकत की थी, जहां पर दोनों ने अपनी लव स्टोरी के बारे में खुलकर बात की. शो में सिमी ग्रेवाल से सुनीता से पूछा कि आप गोविंदा से कैसे मिले? इसके जवाब में सुनीता ने कहा, ‘जब ये स्ट्रग्ल कर रहे थे, तो मेरे दीदी-जीजा के घर पर रहते थे और मैं अक्सर वहां पर घूमने के लिए जाया करती थी. मैंने कभी नहीं सोचा था कि मैं इनसे शादी करूंगी, क्योंकि हम कुत्ते-बिल्ली की तरह लड़ते थे’.


गोविंदा ने सुनीता को दी थी ये वॉर्निंग

सुनीता की ये बातें सुनकर गोविंदा हंसने लगते हैं और कहते हैं, ‘सुनीता बहुत तेज लगती थी मुझे. स्कर्ट पहनकर हाथ में कुता लेकर और च्विंगम खाते हुए बात करती थी. मुझे लगता था कि ये सीधे तरीके से बात क्यों नहीं करती है. सुनीता मुझे बड़े स्टाइल में चीची कहकर पुकारती थी. फिर मैंने कहा कि तुम कुत्ते को भी ऐसे बुलाती हो. ये स्टाइल ठीक नहीं है तुम्हारा. अपना लहजा चेंज करो और अपनी जिंदगी भी ठीक करो’.

लोगों से एक साल तक छुपाई शादी

शो में गोविंदा (Govinda) और सुनीता (Sunita Ahuja) ने ये भी खुलासा किया कि उन्होंने गुपचुप तरीके से शादी क्यों रचाई थी. गोविंदा ने बताया कि लोगों ने मुझे बहुत डरा दिया था कि लड़कियां तुम पर मरती हैं, लव लेटर्स लिखती हैं और बहुत प्यार करती है. अगर तुम शादी कर लोगे तो मेरी इमेज बदल जाएगी और फैन फॉलोइंग कम हो जाएगी. हालांकि, गोविंदा ने बेटी के जन्म के बाद खुद खुलासा कर दिया था कि उन्होंने सुनीता से शादी कर ली है.

यह भी पढ़ें- Arshi Khan Wedding: बिजनेसमैन ब्वॉयफ्रेंड के साथ निकाह करेंगी अर्शी खान, बताया कब बनेंगी दुल्हन





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *