Haryana Panchayat Elections: ख़ास बात ये रही कि इन चुनावों में जनता ने दिग्गजों को धराशाही कर छोटे कार्यकर्ताओं व साधारण लोगों के सिर पर ताज पहनाया है. ज़िला में चेयरपर्सन के दो सशक्त उम्मीदवार माने जाने रहे थे, जो दोनों हार गए. इनमें जेजेपी के ज़िला प्रधान विजय गोठड़ा की पुत्रवधू व भाजपा समर्थक पाले गुर्जर की पुत्रवधू शामिल हैं.
Source link