पानीपत. हरियाणा के पानीपत जिले के गांव बोहली में रिफाइनरी की कंपनी में रसोईये के रूप में काम करने वाले बुजुर्ग की उसी के रूममेट ने ईंटों से हमला कर हत्या कर दी. बुजुर्ग रसोईया साथी से खाने के पैसे मांग रहा था. इसी को लेकर दोनों के बीच विवाद हो गया था. इसी विवाद में हत्या की वारदात को अंजाम दिया गया. आरोपी वारदात को अंजाम देकर फरार हो गया. सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची सदर थाना पुलिस ने उसके साथी लेकर से भी पूछताछ की है. शव को पोस्टमार्टम के लिए शवगृहम में रखवा दिया गया है. मृतक के परिजनों को वारदात की सूचना दे दी गई है. पुलिस की टीमें आरोपी की धरपकड़ में जुटी है.
जानकारी के अनुसार, मूल रूप से पश्चिमी बंगाल के ईटा जिले के गांव कालामुटी का रहने वाला अमूलोपाल(70) एक माह पहले अपने गांव के ही छोटनपाल के साथ पानीपत में काम करने आया था. ये रिफाइनरी की पी माणिकम कंपनी में काम करने लगे. इस कंपनी में 40 लोग काम करते हैं. यहां पर अमूलोपाल को रसोईये की नौकरी मिल गई. छोटनपाल लेबर के रूप में काम कर रहा था. दोनों गांव बोहली की पालाराम मार्केट में लेबर क्वार्टर में रह रहे थे. उनके साथ विधुत पहान व असत मंडल भी रहता था. चारों बृहस्पतिवार को काम पर नहीं गए थे. अमूलोपाल बृहस्पतिवार को छोटनपाल से अपने खाने के पैसे मांग रहा था. दोनों के बीच इसी को लेकर विवाद हो गया और विवाद मारपीट में बदल गया.
छोटनपाल ने इंटरलोकिंग टाइल से अमूलोपाल पर हमला कर दिया. उसके सिर, छाती व कमर पर वार किया गया. हमले में वो गंभीर रूप से घायल हो गया और आरोपी छोटनपाल यहां से भाग गया. साथी श्रमिक उसे सिविल अस्पताल लेकर पहुंचे, यहां इलाज के दौरान उसने दम तोड़ दिया. डॉक्टरों ने घटना की सूचना सदर थाना पुलिस को दी. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को सिविल अस्पताल के शवगृह में रखवाया और घटनास्थल का जायजा लिया. अब पुलिस आरोपी के बारे में साथी लेबर से पूछताछ कर रही है.
आपके शहर से (पानीपत)
आरोपी की धरपकड़ में जुटे हैं- एसएचओ
एसएचओ ने बताया कि खाने के पैसों को लेकर दोनों के बीच विवाद हुआ था. इसी विवाद में बुजुर्ग रसोईये की ईंटों से हत्या की गई है. शव को पोस्टमार्टम के लिए शवगृह में रखवा दिया है. आरोपी की धरपकड़ की जा रही है. जल्द आरोपी को पकड़ लेंगे. मृतक के परिजनों को भी इसकी सूचना दे दी गई है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Haryana News Today, Haryana police, Panipat crime news, Panipat Police
FIRST PUBLISHED : November 19, 2022, 06:56 IST