प्रतिरूप फोटो
Google Creative Commons
विमानन कंपनी स्पाइसजेट का सितंबर में समाप्त तिमाही में शुद्ध घाटा बढ़कर 837.8 करोड़ रुपये हो गया। एयरलाइन ने सोमवार को इसकी जानकारी देते हुए कहा कि उच्च ईंधन कीमतों और रुपये के मूल्य में गिरावट से उसका घाटा बढ़ा है।
विमानन कंपनी स्पाइसजेट का सितंबर में समाप्त तिमाही में शुद्ध घाटा बढ़कर 837.8 करोड़ रुपये हो गया।
एयरलाइन ने सोमवार को इसकी जानकारी देते हुए कहा कि उच्च ईंधन कीमतों और रुपये के मूल्य में गिरावट से उसका घाटा बढ़ा है।
विदेशी मुद्रा हानि को छोड़कर आलोच्य अवधि में एयरलाइन का शुद्ध घाटा 577.7 करोड़ रुपये रहा।
स्पाइसजेट को एक साल पहले सितंबर तिमाही में 561.7 करोड़ रुपये का शुद्ध घाटा हुआ था।
बयान में कहा गया है कि आलोच्य तिमाही में कुल आय 2,104.7 करोड़ रुपये रही।
पिछले वर्ष की समान तिमाही में यह 1,538.7 करोड़ रुपये रही थी।
इस दौरान परिचालन खर्च 2,100.4 करोड़ रुपये से बढ़कर 2,942.6 करोड़ रुपये हो गया।
स्पाइसजेट के चेयरमैन और प्रबंध निदेशक अजय सिंह ने कहा कि विमान ईंधन (एटीएफ) की ऊंची कीमतें और रुपये में गिरावट से उद्योग पर असर पड़ा है। लेकिन इस क्षेत्र के लिए समग्र दृष्टिकोण सकारात्मक बना हुआ है।
Disclaimer:प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।
अन्य न्यूज़