हाइलाइट्स
सेब का जूस पीने से वजन होता है कंट्रोल.
हाई कोलेस्ट्रॉल होने पर पिएं सेब का जूस.
Apple Juice Benefits: सेब खाना जितना फायदेमंद होता है, उतना ही सेब का जूस पीना भी सेहत के लिए अत्यधिक हेल्दी होता है. सेब का जूस पीने से आप कई रोगों से बचे रह सकते हैं. सेब के जूस में कई तरह के पोषक तत्व होते हैं. इसके सेवन से आपको सबसे ज्यादा आयरन प्राप्त होगा. साथ ही, कैल्शियम, मैग्नीशियम, फॉस्फोरस, पोटैशियम, कार्बोहाइड्रेट, विटामिन सी, ई, फाइबर, राइबोफ्लेविन आदि भी इसमें मौजूद होते हैं, जो शरीर के विकास के लिए आवश्यक होते हैं. इसके अलावा, सेब में फ्लेवोनॉएड्स, पॉलीफेनॉल्स और एंटीऑक्सिडेंट भी होते हैं, जो संपूर्ण सेहत के लिए अच्छे होते हैं. आइए जानते हैं नियमित रूप से सेब का जूस पीने से सेहत को क्या-क्या फायदे हो सकते हैं.
सेब का जूस पीने के फायदे
1. ओन्लीमाईहेल्थ डॉट कॉम में छपी एक खबर के अनुसार, हर किसी के शरीर में सेब का असर अलग तरीके से हो सकता है. कुछ लोगों को सेब के सेवन से गैस, एसिडिटी की समस्या हो जाती है तो कुछ लोगों को सेब का जूस पीने से कब्ज से छुटकारा मिलता है. पाचन शक्ति मजबूत होता है. इसमें कुछ ऐसे कम्पाउंड होते हैं, जो डाइजेस्टिव हेल्थ के लिए अच्छे होते हैं.
इसे भी पढ़ें: शरीर के लिए फायदेमंद है सेब, लेकिन इसे खाने का सही समय और तरीका जानें, मिलेगा पूरा पोषण
2. क्या आप जानते हैं कि सेब का जूस पीने से वजन भी कम किया जा सकता है? चूंकि, यह जूस डाइजेशन को बूस्ट करता है और मेटाबॉलिज्म बढ़ाता है, ऐसे में सेब का जूस रेगुलर पीने से वजन को कम कर सकते हैं. सेब में डाइजेस्टिव फाइबर होते हैं, जो पेट को देर तक भरा रखते हैं. इससे आपकी क्रेविंग और जल्दी-जल्दी खाने की इच्छा खत्म होती है. जब भी आपको भूख लगे तो आप सेब का जूस पी सकते हैं, ताकि आप कुछ भी अनहेल्दी खाने से बच सकें.
3. अगर आपको अस्थमा या सांस लेने की समस्या है, तो आप अपनी डाइट में सेब और इसके जूस को शामिल करें. सेब के रस में एंटीऑक्सिडेंट और फाइटोकेमिकल्स होते हैं, जो श्वसन कार्यों में सुधार करते हैं. इससे फेफड़ों से संबंधित समस्या भी नहीं होती हैं. अस्थमा के अटैक को कम करने के लिए अस्थमा के मरीजों को सेब के रस का सेवन जरूर करना चाहिए.
4. यदि आपको हाई कोलेस्ट्रॉल की समस्या है तो इससे हार्ट डिजीज होने की संभावना बढ़ जाती है. दिल की समस्याओं और क्रोनिक डिजीज को बढ़ाने के लिए जिम्मेदार होता है हाई कोलेस्ट्रॉल. रोजाना सुबह सेब का रस पीने से कोलेस्ट्रॉल को कंट्रोल करने में मदद मिल सकती है. यदि आपको सेब का जूस पीने से गैस्ट्रिक की समस्या हो तो डॉक्टर से सलाह लेकर ही इसका सेवन करें.
इसे भी पढ़ें: बड़े काम का है सेब का सिरका, सेहत को देता है ये 6 फायदे
5. सेब आंखों के लिए भी अच्छा फल है. सेब में विटामिन ए अधिक होता है, जो आंखों की दृष्टि को बढ़ाता है. एक गिलास सेब का जूस प्रतिदिन पीने से आंखों से संबंधित बीमारियों और जटिलताओं से बचाव हो सकता है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Health, Healthy Foods, Lifestyle
FIRST PUBLISHED : November 21, 2022, 16:57 IST