ANI
बताया जा रहा है कि घरेलू के साथ-साथ विदेशी निवेशकों की जबरदस्त खरीदारी की वजह से बाजार में तेजी देखने को मिली है। बुधवार की बात करें तो सेंसेक्स 418 अंकों की उछाल के साथ रिकॉर्ड 63100 रुपये पर बंद हुआ। वहीं, निफ्टी भी 18,758.35 अंकों पर क्लोज हुआ। इसमें 140 अंकों का इजाफा देखने को मिला।
भारतीय शेयर बाजार में बुधवार को जबरदस्त उछाल देखने को मिला और ट्रेडिंग सेशन में फिर से नया इतिहास बना दिया है। बीएसई सेंसेक्स ने पहली बार 63000 के आंकड़े को पार किया है। यह अपने आप में नया रिकॉर्ड है। इसके अलावा एनएसई का निफ्टी भी 19000 के आंकड़े की ओर बढ़ता जा रहा है। बताया जा रहा है कि घरेलू के साथ-साथ विदेशी निवेशकों की जबरदस्त खरीदारी की वजह से बाजार में तेजी देखने को मिली है। बुधवार की बात करें तो सेंसेक्स 418 अंकों की उछाल के साथ रिकॉर्ड 63100 रुपये पर बंद हुआ। वहीं, निफ्टी भी 18,758.35 अंकों पर क्लोज हुआ। इसमें 140 अंकों का इजाफा देखने को मिला।
इसे भी पढ़ें: Stock Market Updates: आज के Top 5 Shares जिन पर होगी निवेशकों की नजर
खबरों के मुताबिक बैंकिंग, ऑटो, आईटी, फार्मा, मेटल्स, रियल एस्टेट, एनर्जी जैसे सेक्टर में जबरदस्त तेजी दिखी है। जिसका असर बाजार पर भी हुआ है। इससे पहले बैंकिंग शेयरों में लिवाली से बुधवार को शुरुआती कारोबार में स्थानीय शेयर बाजार मजबूती के रुख के साथ खुले थे। एशियाई बाजारों के सकारात्मक रुख तथा विदेशी कोषों के प्रवाह से बीएसई का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स शुरुआती कारोबार में 183.9 अंक की बढ़त के साथ 62,865.74 अंक पर पहुंच गया था।
अन्य न्यूज़