Vicky Kaushal Kailash Kher Sunil Grover Video: एक्टर-कॉमेडियन सुनील ग्रोवर (Sunil Grover) अपनी कॉमेडी से लोगों को हंसाने का कोई मौका नहीं छोड़ते हैं. हाल ही में विक्की कौशल (Vicky Kaushal) और सुनील ग्रोवर की सिंगर कैलाश खेर (Kailash Kher) से मुंबई एयरपोर्ट पर मुलाकात हुई. इस दौरान का एक वीडियो कैलाश खेर ने अपने ट्विटर अकाउंट पर शेयर किया है, जिसे खूब पसंद किया जा रहा है.
सुनील ग्रोवर ने विक्की कौशल का उड़ाया मजाक
वीडियो में विक्की कौशल और सुनील ग्रोवर सिंगर कैलाश खेर से मुंबई एयरपोर्ट के लाउंज एरिया में बात करते हुए नजर आ रहे हैं. विक्की, कैलाश से कहते हैं, ‘मैं तेरी दीवानी गाना बहुत गाता था. मुझे गाना नहीं आता था कोई सुर स्केल का नहीं पता था मुझे’. इस बीच सुनील, विक्की को टोकते हुए मजाक में कहते हैं, था ये ‘तेरा’ पर गाता ‘तेरी’ था. ये सुनकर कैलाश खेर और विक्की कौशल की हंसी छूट जाती है.
मुम्बई एयरपोर्ट का लाउंज बन गया सितारों का जमघट, हर बार की तरह यहीं मिलने वाले गुणवन्त अभिनेता @vickykaushal09 तेरी दीवानी की यादें बता रहे तथा प्यारा इन्सान और अभिनेता @WhoSunilGrover बड़े मज़े से सुन नहीं रहे॥ @learnwithkkala @kailasarecords @kailasastudios #KissaKailasa pic.twitter.com/j10eHZv8Og
News Reels
— Kailash Kher (@Kailashkher) December 2, 2022
कैलाश खेर ने शेयर किया वीडियो
कैलाश खेर ने इस वीडियो को अपने ट्विटर अकाउंट पर शेयर करते हुए लिखा, ‘मुंबई एयरपोर्ट का लाउंज बन गया सितारों का जमघट, हर बार की तरह यहीं मिलने वाले गुणवन्त अभिनेता विक्की कौशल तेरी दीवानी की यादें बता रहे तथा प्यारा इंसान और अभिनेता सुनील ग्रोवर बड़े मजे से सुन नहीं रहे.’
विक्की कौशल और सुनील ग्रोवर का वर्क फ्रंट
विक्की कौशल (Vicky Kaushal) इन दिनों अपनी नई मसाला एंटरटेनर फिल्म गोविंदा नाम मेरा (Govinda Naam Mera) की रिलीज का इंतजार कर रहे हैं, जो 16 दिसंबर, 2022 से डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर स्ट्रीम होगी. इसमें विक्की कौशल के अलावा भूमि पेडनेकर और कियारा आडवाणी नजर आएंगी. वहीं, सुनील ग्रोवर (Sunil Grover) पिछली बार गुडबाय (GoodBye) मूवी में दिखे थे, जिसमें उन्होंने अमिताभ बच्चन और रश्मिका मंदाना के साथ काम किया था. ये फिल्म नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम हो रही है.
यह भी पढ़ें- Kareena Kapoor ने नहीं मानी पति Saif Ali Khan की ये बात, फोटो पोस्ट कर फैंस को दी जानकारी