सीएम योगी आदित्य नाथ से मिले अक्षय कुमार, एक्टर ने मुख्यमंत्री से की ‘राम सेतु’ देखने की गुजारि


Akshay Kumar meets UP CM Yogi Adityanath: उत्तरप्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से बुधवार को एक्टर अक्षय कुमार ने मुलाकात की. मुंबई पहुंचे मुख्यमंत्री के साथ होटल ताज में हुई इस मुलाकात के दौरान अक्षय ने उत्तर प्रदेश की बहुप्रतीक्षित फिल्म सिटी परियोजना को लेकर अपना उत्साह जाहिर किया. इसके साथ ही अक्षय ने सीएम योगी से अपनी हालिया रिलीज फिल्म राम सेतु को देखने के लिए आग्रह भी किया.

अक्षय ने सीएम योगी से की ये गुजारिश

अक्षय कुमार ने मुख्यमंत्री आदित्यनाथ योगी से कहा कि यूपी की फिल्म सिटी को लेकर भारतीय सिनेमा जगत में काफी उत्साह है. कई बड़े प्रोडक्शन हाउस, निर्माता, निर्देशक और अभिनेता यूपी की फिल्म सिटी का इंतजार कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश में विश्वस्तरीय फिल्म एंड इंफोटेनमेंट सिटी का विकास सिनेमा जगत को एक नया विकल्प मुहैया कराएगा. 

अक्षय कुमार ने ‘राम सेतु’ को लेकर की चर्चा

अक्षय कुमार ने सीएम योगी से अपनी हालिया रिलीज फिल्म राम सेतु की पटकथा तैयार करने से पहले हुए शोध, तैयारियों, राम सेतु की वैज्ञानिकता आदि के बारे में भी चर्चा की और कहा कि उन्हें एक बार ये फिल्म जरूर देखनी चाहिए. इस मौके पर मुख्यमंत्री योगी ने कहा कि जनजागरूकता बढ़ाने में सिनेमा की बड़ी भूमिका है. फिल्मकारों को विषय चयन करते समय सामाजिक और राष्ट्रीय चेतना के विषयों को महत्व देना चाहिए. 

तैयार की जा रही है नई फिल्म नीति

मुख्यमंत्री आदित्यनाथ योगी ने कहा कि उत्तर प्रदेश की फिल्म सिटी परियोजना वैश्विक मानकों के अनुरूप होगी. इसके साथ ही नई फिल्म नीति तैयार की जा रही है. निर्माताओं की सुविधा को ध्यान में रखते हुए इसे सिंगल विंडो सिस्टम से भी जोड़ा गया है. इस मौके पर मुख्यमंत्री योगी ने अक्षय कुमार को उत्तर प्रदेश आगमन का आमंत्रण भी दिया.

यह भी पढ़ें-Shah Rukh Khan On Twitter: महीने में कितना कमा लेते हैं शाहरुख? किंग ख़ान ने फैन को बताई अपनी असली कमाई



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *