सीएम योगी आदित्यनाथ ने अजय देवगन को लेकर किया ट्वीट, एक्टर बोले- आपकी प्रार्थना के लिए शुक्रिया


CM Yogi Adityanath Ajay Devgn: अजय देवगन की फिल्म दृश्यम 2 को बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त रिस्पॉन्स मिल रहा है. फिल्म के 100 करोड़ कलेक्शन होने पर अजय देवगन आज भगवान शिव के दर्शन करने के लिए उत्तर प्रदेश के वाराणसी में काशी विश्वनाथ मंदिर में पहुंचे थे. उन्होंने अपनी तस्वीरें भी ट्विटर अकाउंट पर शेयर कीं. अब यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने अजय देवगन को लेकर ट्वीट किया है, जिसकी खूब चर्चा हो रही है.

योगी आदित्यनाथ के ऑफिशियल अकाउंट पर लिखा गया, ‘वही शून्य है, वही एकाय, जिसके भीतर बसे शिवाय…बाबा विश्वनाथ की कृपा आप और आपके परिवार पर बनी रहे’. इस ट्वीट को रीट्वीट करते हुए अजय देवगन ने लिखा, ‘योगी जी नमस्कार. आपकी प्रार्थना के लिए शुक्रिया. उत्तर प्रदेश में मुझे बहुत प्यार मिला और मैं इस प्यार के लिए सब लोगों का आभारी हूं’.

News Reels

100 करोड़ क्लब में शामिल हुई फिल्म

18 नवंबर को सिनेमाघरों में रिलीज हुई ‘दृश्यम 2’ बॉक्स ऑफिस पर अपनी मजबूत पकड़ बनाए हुए है. पिछले 7 दिनों से अजय देवगन की ये फिल्म लगातार गदर मचाए हुए है. इस बीच ट्रेड एनालिस्ट सुमित कडेल के मुताबिक ‘दृश्यम 2’ ने रिलीज के 7वें दिन धमाकेदार कमाई की है. जिसकी वजह से ये मूवी पहले सप्ताह में 100 करोड़ का आंकड़ा पार कर चुकी है. 

साल की सुपरहिट फिल्मों में शामिल हुई ‘दृश्यम 2’

बीते गुरुवार को ‘दृश्यम 2’ ने बॉक्स ऑफिस पर 9 करोड़ का कलेक्शन किया है. गुरुवार की इस इनकम के साथ ही ‘दृश्यम 2’ का कुल बॉक्स ऑफिस कलेक्शन 104 करोड़ के पार पहुंच गया है. ऐसे में ‘गंगूबाई काठियावाड़’ के बाद ‘दृश्यम 2’ अजय देवगन की इस साल की एक और सुपरहिट फिल्म बनी है. 

7 साल पहले रिलीज हुई थी ‘दृश्यम’

बता दें कि ‘दृश्यम 2’ (Drishyam 2)  साल 2015 में रिलीज हुई ‘दृश्यम’ का सीक्वल है. इस फिल्म में अजय देवगन (Ajay Devgn) के अलावा तब्बू, अक्षय खन्ना, इशिता दत्ता और अन्य सितारों ने काम किया है. ‘दृश्यम 2’ में आगे की कहानी को दिखाया गया है. पहले पार्ट को निशिकांत कामत ने डायरेक्ट किया था, जो अब इस दुनिया में नहीं हैं. वहीं, ‘दृश्यम 2’ का निर्देशन अभिषेक पाठक ने किया है.

यह भी पढ़ें- ‘रीना दत्ता से अलग होना बहुत दर्दनाक रहा…’, जब Aamir Khan ने बताया पहली पत्नी से तलाक के बाद कैसा था उनका हाल





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *