सिर्फ ‘दृश्यम 2’ ही नहीं, अजय देवगन की इन फिल्मों ने भी फर्स्ट वीक में छूआ 100 करोड़ का आंकड़ा


Drishyam 2 Box Office Collection: सुपरस्टार अजय देवगन (Ajay Devgn) की फिल्म ‘दृश्यम 2’ का बॉक्स ऑफिस पर शानदार प्रदर्शन लगातार जारी है. फिल्म ने रिलीज के 7 दिनों में 100 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया है. ऐसे में ‘दृश्यम 2’ (Drishyam 2) 100 करोड़ के क्लब में शामिल होने वाली एक अजय देवगन के करियर की एक और फिल्म बन गई है. इस कीर्तिमान के साथ ‘दृश्यम 2’ अजय के फिल्मी करियर की चौथी ऐसी फिल्म बन गई है, जिसने रिलीज के एक सप्ताह में 100 करोड़ से अधिक का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन किया है.

एक हफ्ते में अजय देवगन की इन फिल्मों ने कमाए 100 करोड़ 

‘दृश्यम 2’ से पहले एक सप्ताह में 100 करोड़ का बिजनेस करने वाली अजय देवगन की फिल्मों के बारे में चर्चा की जाए तो उसमें तीन बड़ी फिल्में शामिल हैं. इन फिल्मों में साल 2014 में रिलीज हुई ‘सिंघम रिटर्न्स’ सबसे पहले फर्स्ट वीक में 100 करोड़ का आंकड़ा पार करने वाली मूवी बनी. इस फिल्म ने फर्स्ट वीक में 112 करोड़ की कमाई की थी. इसके बाद साल 2017 में आई अजय की ‘गोलमाल अगेन’ ने रिलीज के पहले सप्ताह में 136 करोड़ का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन किया था.

गोलमाल अगेन अजय के करियर की इकलौती ऐसी फिल्म है जिसने एक सप्ताह में सबसे अधिक 136 करोड़ की कमाई की थी. इसके बाद साल 2020 में रिलीज हुई अजय देवगन की ‘तान्हाजी- द अनसंग वॉरियर’ ने भी पहले हफ्ते में 115 करोड़ का कलेक्शन किया था. ऐसे में अब ‘दृश्यम 2’ ने रिलीज के महज 7 दिनों में बॉक्स ऑफिस पर 104 करोड़ की कमाई कर कमाल कर दिया है. 

News Reels

इन फिल्मों के क्लब में शामिल हुई

बॉक्स ऑफिस पर 100 करोड़ की कमाई कर के अजय देवगन (Ajay Devgn) की ‘दृश्यम 2’ (Drishyam 2) ने कई रिकॉर्ड बनाए हैं. साल 2022 में 100 करोड़ की कमाई करने वाली हिंदी फिल्मों की सूची में अब ‘दृश्यम 2’ का नाम भी शामिल हो गया है. बता दें कि ‘गंगूबाई काठियावाड़ी’, ‘द कश्मीर फाइल्स’ और ‘भूल भुलैया 2’ तीन ऐसी बॉलीवुड फिल्में हैं , जिन्होंने इस साल 100 करोड़ से ज्यादा का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन किया है. ऐसे में अब ये अनुमान लगाया जा रहा है कि दूसरे वीकेंड पर ‘दृश्यम 2’ बॉक्स ऑफिस पर 150 करोड़ का बिजनेस कर सकती है.

यह भी पढ़ें- Freddy New Teaser: शादी, रोमांस और अत्याचार… फ्रेडी के दूसरे टीजर में और भी ज्यादा खौफनाक दिखे कार्तिक आर्यन 



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *