हाइलाइट्स
मछली ओमेगा 3 फैटी एसिड और विटामिन डी से भरपूर होती है.
मछली का सेवन डिप्रेशन से बचाव करने और बाहर निकालने में सहायक है.
मछली का नियमित सेवन ऑटोइम्यून बीमारियों के खतरे को कम करने में सहायक है.
Health Benefits of Consuming Fish Everyday- मछली स्वादिष्ट होने के साथ-साथ कई फायदेमंद पोषक तत्वों से भरपूर होती है. मछली एक पौष्टिक आहार है, जिसे नियमित डाइट में शामिल करने से कई हेल्थ बेनिफिट्स प्राप्त किए जा सकते हैं. मछली हेल्दी प्रोटीन, ओमेगा 3 फैटी एसिड और विटामिन डी युक्त होती है, इसीलिए हेल्थ एक्सपर्ट्स और डॉक्टर्स मछली का सेवन करने की सलाह देते हैं. मछली अलग-अलग जगहों पर कई तरीकों से खाई जाती है, जिससे स्किन हेल्दी रहने के साथ बालों को जरूरी पोषण और मजबूती मिलती है. नियमित मछली का सेवन करने से कई ऑटोइम्यून बीमारियों के खतरे को कम किया जा सकता है और ये माइंड फंक्शन को बेहतर करने में भी मछली कारगर है. इसीलिए आज हम आपके लिए मछली का सेवन करने से होने वाले स्वास्थ्य लाभ लेकर आए हैं. आइए जानते हैं,
ये भी पढ़ें:बिना डाइट और कसरत के 5 आसान तरीके वजन कम करने के लिए जानिए यहां
मछली का सेवन करने से होने वाले हेल्थ बेनिफिट्स
ब्रेन हेल्थ को बढ़ावा देने में कारगर –हेल्थलाइन डॉट कॉम के मुताबिक उम्र के साथ ब्रेन फंक्शन कमजोर होना शुरू हो जाता है, ऐसे में मछली का नियमित सेवन मेंटल हेल्थ को बढ़ावा देने के साथ-साथ कई गंभीर बीमारियों के खतरे को कम करने में सहायक है. हर रोज मछली का सेवन करने से मेमोरी पॉवर बेहतर होती है और ब्रेन पॉवर बढ़ती है.
डिप्रेशन से बचाव करने और बाहर निकालने में सहायक –डिप्रेशन एक सामान्य मेंटल कंडीशन है, जिसमें खराब मूड, लो एनर्जी और हर समय तनाव की स्थिति बनी रहती है. हार्ट डिजीज और बढ़ता मोटापा भी डिप्रेशन के कारण हो सकते हैं. हेल्थ एक्सपर्ट्स के अनुसार जो लोग नियमित तौर पर मछली का सेवन करते हैं उनमें डिप्रेशन काफी कम पाया जाता है. मछली में मौजूद ओमेगा 3 फैटी एसिड डिप्रेशन से निकलने में मदद करते हैं.
बेहतर नींद के लिए फायदेमंद –आजकल पूरी दुनिया में अधिकतर लोग अनिद्रा यानी स्लीप डिसऑर्डर का शिकार हैं. जिसमें ब्लू लाइट और विटामिन डी जैसे पोषक तत्वों की कमी सबसे बड़ा कारण हो सकती है. ऐसे में मछली विटामिन डी के अच्छा सोर्स होती है, जिसका नियमित सेवन बेहतर नींद के लिए बेहद फायदेमंद माना जाता है.
ऑटोइम्यून बीमारियों के खतरे को कम करने में सहायक –हेल्थ एक्सपर्ट्स के अनुसार नियमित डाइट में मछली का सेवन करने से टाइप 1 डायबिटीज के साथ कई ऑटोइम्यून बीमारियों का खतरा कम किया जा सकता है. मछली ओमेगा 3 फैटी एसिड्स, प्रोटीन और विटामिन डी से भरपूर होती है, जो अर्थराइटिस, मल्टीपल स्क्लेरोसिया जैसी गंभीर परेशानियों में फायदेमंद है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Eat healthy, Health, Lifestyle
FIRST PUBLISHED : November 24, 2022, 20:28 IST