सर्दियों में बुखार-जुकाम जैसी समस्याओं का घर पर इस तरह से करें इलाज


हाइलाइट्स

सर्दी के मौसम में बुखार और जुकाम जैसी समस्याएं होना बेहद सामान्य है.
बुखार और जुकाम से छुटकारा पाने के लिए होम रेमेडीज को बेहद प्रभावी माना गया है.

Home remedies for cold-fever: विंटर सीजन जहां मीठी धूप, ताजे फल और सब्जियां आदि के कारण अधिकतर लोगों को पसंद होता है. वहीं, सर्दी का मौसम अपने साथ ले कर आता है कई बीमारियां. इस दौरान कोल्ड और फीवर होना नॉर्मल है लेकिन सामान्य कोल्ड या बुखार होने पर हर बार दवाइयां लेना जरूरी नहीं होता. बल्कि, आपके घर के किचन में ऐसी कई औषधियां हैं, जो आपकी इस परेशानी को दूर कर सकती हैं. इन होम रेमेडीज का कोई भी साइड-इफेक्ट्स नहीं होता और यह पूरी तरह से सुरक्षित होती हैं लेकिन जरूरत से ज्यादा सेवन नहीं करना चाहिए.

आप विंटर में कोल्ड और फीवर होने पर कुछ आसान होम रेमेडीज को अपना सकते हैं. सर्दियों में कोल्ड-फीवर जैसी समस्याओं का आप घर पर इस तरह से कर सकते हैं इलाज.

सर्दियों में कोल्ड-फीवर का इस तरह करें इलाज

मायोक्लिनिक के अनुसार होम रेमेडीज कोल्ड और फीवर का कोई इलाज नहीं है लेकिन इनसे इस दौरान होने वाली लक्षणों और अन्य समस्याओं से राहत मिलती है. सर्दियों में कोल्ड-फीवर का इलाज आप घर में इस तरह से कर सकते हैं:

अदरक: अगर आपको जुकाम और खांसी है तो आपको आधा चमच्च अदरक के रस में एक चम्मच शहद को मिला कर इसे दिन में दो से तीन बार लें.

ये भी पढ़ें: नट्स खाने के बहुत से हैं हेल्थ बेनेफिट्स, तेजी से कम होता हाइपरटेंशन, डेली रुटीन में करें  शामिल

गर्म पानी: सर्दी खांसी की समस्या होने पर हाइड्रेट रहना बेहद जरूरी है. इसके लिए जरूरी है कि आवश्यक मात्रा में पानी पीएं. लेकिन, ध्यान रखें हमेशा गुनगुने पानी का सेवन करें.

हल्दी वाला दूध: हल्दी में बैक्टीरियल और एंटी इंफ्लेमेटरी गुण होते हैं, जो इंफेक्शंस को दूर करने में प्रभावी होते हैं. इसलिए अगर आपको कोल्ड है, तो आप रात को दूध में हल्दी डाल कर पीएं.

लहसुन: लहसुन में एंटीवायरल और एंटीबैक्टीरियल प्रॉपर्टीज होती हैं, जिससे कोल्ड और फीवर का इलाज संभव है. आप लहसुन को कच्चा या किसी डिश में ड़ालकर भी खा सकते हैं.

ये भी पढ़ें: अदरक वाली चाय पीने के फायदे जानते हैं आप? सर्दियों में रोज करें सेवन, मौसमी     बीमारियों से होगा बचाव

एपल साइडर विनेगर: एपल साइडर विनेगर को फीवर के लिए प्रभावी होम रेमेडीज माना गया है. विनेगर की एसिडिक नेचर हीट को कम करना और कूलिंग इफेक्ट प्रदान करती है. इसमें कई जरूरी विटामिन्स और मिनरल्स भी होते हैं. दो चम्मच एपल साइडर विनेगर और एक चम्मच शहद को मिला कर दिन में दो से तीन बार पीएं.

Tags: Cold, Health, Lifestyle



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *