हाइलाइट्स
पुदीना मुंह की दुर्गन्ध को दूर करने और डाइजेशन को बेहतर करने में सहायक है.
आप घर की छोटी सी जगह या गमले में फ्रेश पुदीना उगा सकते हैं.
पुदीने के पौधे को सर्दियों में पानी के साथ-साथ अच्छी धूप की भी जरूरत होती है.
Tips to Grow Organic Pudina-मौसम सर्दियों का हो या गर्मियों का दोनों में पुदीना खूब खाया जाता है और इस्तेमाल भी किया जाता है. विटामिंस, फॉस्फोरस, कैल्शियम और कॉपर जैसे अन्य कई पोषक तत्वों से भरपूर पुदीना स्वाद में बेहतरीन होने के साथ-साथ सेहत के लिए भी खूब फायदेमंद है.
पुदीना मुंह की दुर्गन्ध को दूर करने और डाइजेशन को बेहतर करने के साथ-साथ स्किन के लिए भी फायदेमंद साबित होता है. सर्दियों के मौसम में अधिकतर लोग परांठों के साथ पुदीने की चटनी और रायता खाना पसंद करते हैं, ऐसे में घर पर ही फ्रेश और ऑर्गेनिक पुदीना उपलब्ध हो तो खाने का स्वाद बढ़ जाता है. इसीलिए आज हम आपके लिए कुछ बेहद आसान टिप्स लेकर आए हैं, जिन्हें अपनाकर आप घर की छोटी सी जगह में फ्रेश पुदीना उगा सकते हैं. आइए जानते हैं.
सर्दियों के मौसम में फ्रेश पुदीना उगाने की आसान विधि
- पुदीने के पौधे को उगाना काफी आसान है, आप पुदीने को जमीन या गमले में भी उगा सकते हैं. आज हम आपको गमले में पुदीना उगाने की विधि बताने जा रहे हैं, क्योंकि पुदीना बहुत तेजी से बढ़ने और फैलने वाला पौधा है. इसलिए जगह कम होने पर उसे गमले में उगा सकते हैं.
- पुदीना उगाने के लिए सबसे पहले आपको किसी उपजाऊ खेत की मिट्टी या दोमट मिट्टी को गमले में भरकर तैयार कर लेना है.
- ऑर्गेनिक खाद के लिए मिट्टी में गोबर को हल्का सा सुखाकर मिला सकते हैं.
- पुदीने के बीजों को मिट्टी में गाड़ कर जरूरत के हिसाब से पानी डाल दें और दो-तीन दिन के अंतराल में पौधे को थोड़ी-थोड़ी मात्रा में खाद डालते रहें.
- पुदीने के पौधे को सर्दियों में पानी के साथ-साथ अच्छी धूप की भी आवश्यकता होती है इसीलिए पुदीने के पौधे को घर की बालकनी या आंगन में रख सकते हैं, जहां अच्छी धूप आती हो.
- लगभग 1 हफ्ते या 4 से 5 दिनों के भीतर ही पुदीना तैयार हो जाता है, इसके बाद आप फ्रेश और ऑर्गेनिक पुदीना इस्तेमाल कर सकते हैं.
- पुदीने के पौधे को तोड़ते समय ख्याल रखें आपको केवल पुदीने के पत्तों को तोड़ना है, ताकि उनपर नया पुदीना वापस उग सके.
- इस आसान विधि और कुछ टिप्स को अपनाकर आप आसानी से फ्रेश और ऑर्गेनिक पुदीना तैयार कर सकते हैं.
(Disclaimer: इस लेख में दी गई जानकारियां और सूचनाएं सामान्य मान्यताओं पर आधारित हैं. Hindi news18 इनकी पुष्टि नहीं करता है. इन पर अमल करने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से संपर्क करें.)
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Health, Life style, Tips and Tricks
FIRST PUBLISHED : November 27, 2022, 18:27 IST