संसद में गर्माया ‘पठान’ के ‘बेशर्म रंग’ गाने के विवाद का मुद्दा, अब BSP नेता ने दिया ये बयान


Pathaan Besharam Rang Song Row: सुपरस्टार शाहरुख खान और दीपिका पादुकोण की आने वाली फिल्म ‘पठान’ के लेटेस्ट सॉन्ग ‘बेशर्म रंग’ को लेकर विवाद थमने के नाम नहीं ले रहा है. आए दिन ‘पठान’ के इस गाने को लेकर कोई न कोई सेलेब्स और राज नेता अपने रिएक्शन दे रहे हैं. इस बीच अब शाहरुख और दीपिका के ‘बेशर्म रंग’ गाने का मुद्दा संसद में भी गर्मा उठा है. बहुजन समाज पार्टी के नेता दानिश अली ने लोकसभा में ‘पठान’ के इस गाने को लेकर बयान दिया है.

संसद में गर्माया ‘पठान’ के ‘बेशर्म रंग’ सॉन्ग के विवाद का मुद्दा

सोमवार को बीएसपी के कद्दावर नेता दानिश अली ने ‘पठान’ फिल्म को लेकर छिड़े विवाद पर अपनी राय रखी है. पठान के ‘बेशर्म रंग’ गाने की वजह से इस फिल्म के बैन करने की मांग उठ रही है. इस बीच संसद टीवी के मुताबिक सदन में बीएसपी सांसद दानिश अली ने लोकसभा में पठान फिल्म का मुद्दा उठाया, दानिश ने कहा है कि ‘रंग से जोड़कर फिल्मों को बैन करने की मांग हो रही है, जो मौजूदा समय में एक नई प्रथा शुरू हो गई है.

इस दौरान बीएसपी नेता दानिश अली ने बिना नाम लिए कहा कि- लोकसभा में सत्ता पक्ष के कई सांसद है जिन्होंने भगवा पहनकर फिल्मों में काम किया और कला का नाम रोशन किया.’ दरअसल ‘पठान’ के बेशर्म रंग गाने के एक सीन दीपिका को औरेंज कलर ड्रेस पहने हुए दिखाया गया है, जिसको लेकर विवाद छिड़ा हुआ है. 

News Reels

बीजेपी नेता ने जताई आपत्ति

मध्य प्रदेश के होम मिनिस्टर और बीजेपी नेता नरोत्तम मिश्रा ने पठान के बेशर्म रंग गाने को लेकर सबसे पहले आपत्ति जताई है. नरोत्तम ने बताया है कि ‘इस गाने में एक्ट्रेस ने जो कपड़े पहने हैं वो बेहद आपत्तिजनक है और इस गाने को एक भद्दी मानसिकता के साथ फिल्माया गया है. मेकर्स को इन मुद्दों पर ध्यान देकर बदलाव करने की जरूरत है, वरना हमें इस फिल्म की मध्य प्रदेश में रिलीज को लेकर विचार करना होगा.’

यह भी पढें- दीपिका पादुकोण, शाहरुख खान से लेकर ये साउथ स्टार्स तक, इंडियन सेलेब्स ने बढ़ाई फीफा वर्ल्ड कप 2022 की शान



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *