श्रद्धा मर्डर केस में सीएम गहलोत ने दिया ये विवादित बयान, शर्लिन चोपड़ा का फूटा गुस्सा


Sherlyn Chopra On Shraddha Walker Murder Case: देश को झकझोर कर रख देने वाला श्रद्धा वॉल्कर मर्डर केस इन दिनों चर्चा में बना हुआ है. पूरा देश आरोपी आफताब अमीन पूनावाला (Aaftab Ameen Poonawala) को कड़ी से कड़ी सजा देने की मांग कर रहा है. इस बीच हाल ही में राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत (CM Ashok Gehlot) ने इस केस पर एक विवादित बयान दे दिया, जिसके बाद उनकी जमकर आलोचना हो रही है. अब एक्ट्रेस शर्लिन चोपड़ा ने भी सीएम गहलोत के इस स्टेटमेंट पर रिएक्शन दिया है.

दरअसल, सीएम अशोक गहलोत ने एएनआई को दिए एक लेटेस्ट इंटरव्यू में श्रद्धा मर्डर केस (Shraddha Murder Case) को एक ‘दुर्घटना’ बताया है. सीएम गहलोत ने कहा, “यह दुर्घटना है. इसे नाम दे दिया गया है, जुमले कस दिए गए हैं. आपने एक कौम और धर्म को टार्गेट बना दिया है. इसके आधार पर राजनीति हो रही है.” अब शर्लिन चोपड़ा (Sherlyn Chopra) ने मीडिया संग बातचीत में सीएम गहलोत पर नाराजगी जताई है.

सीएम गहलोत के बयान पर भड़कीं शर्लिन चोपड़ा

शर्लिन चोपड़ा ने कहा, “एक बहुत भयंकर और गलत हादसा हुआ. जिस बर्बरता और बेरहमी के साथ आफताब पूनावाला ने उसकी हत्या की और उसके शव के 35 टुकड़े करके दिल्ली के जंगलों में ठिकाने लगाए, उसकी जितनी निंदा करो कम है. ऐसे वारदात के बारे में अगर कोई ये कहे कि, यह दुर्घटना है तो ये अनुचित होगा. खासतौर पर वह शख्स जो राजस्थान के मुख्यमंत्री गहलोत जी हों.”

News Reels

शर्लिन चोपड़ा ने उठाए सवाल

शर्लिन चोपड़ा ने आगे कहा, “मैं जानना चाहती हूं गहलोत जी से, अगर उस बेटी का नाम श्रद्धा न होकर शबनम होता तो क्या वह इस घिनौने वारदात को दुर्घटना कहते. बिल्कुल नहीं. वह बेटी के घरवालों के पास जाकर सहानुभूति दिखाते. तो फिर श्रद्धा के मामले में वह इस हत्या को दुर्घटना क्यों कह रहे हैं. क्या वह आफताब पूनावाला के इस संगीन आरोप को कम करके उन्हें क्लीन चिट देना चाह रहे हैं. आखिर क्यों.”

शर्लिन चोपड़ा ने की गहलोत से की ये गुजारिश

शर्लिन चोपड़ा ने कहा, “तुष्टीकरण की राजनीति से हमें क्या हासिल हुआ. लड़की चाहे, मुसलमान हो, ईसाई हो या फिर हिंदू हो. क्या वह इंसाफ की हकदार नहीं होती है. जब मुझे एहसास हुआ कि, इस अपराध पर गहलोत जी ने इतनी बड़ी बात कह दी तो एक बेटी होने के नाते मुझे लगा कि, मुझे इस विषय पर बात करनी चाहिए. जो उसके साथ हुआ, मैं बता नहीं सकती सोचकर भी अजीब लगता है. वह बहुत ही घिनौना था. मैं चाहती हूं कि, गहलोत जी, जरा गौर फरमाए, ऐसे वारदात को वह दुर्घटना ना कहें.”

यह भी पढ़ें- पत्नी चारु असोपा से तलाक के बीच Rajeev Sen ने शेयर की ये गुड न्यूज़! देखें वीडियो



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *