शिल्पा शेट्टी की शादी को हुए 13 साल, शेयर किया पति राज संग वीडियो


Shilpa Shetty Raj Kundra Wedding Anniversary: शिल्पा शेट्टी और राज कुंद्रा बॉलीवुड के सबसे क्यूट कपल्स में से एक हैं. ये दोनों हमेशा एक-दूसरे के साथ खड़े रहे हैं और मुश्किल समय में एक-दूसरे का साथ भी दिया है. शिल्पा शेट्टी और राज कुंद्रा की शादी को आज पूरे 13 साल हो गए हैं. अपनी वेडिंग एनिवर्सरी पर शिल्पा ने सोशल मीडिया पर पति राज के साथ अपनी वीडियो शेयर करते हुए एक प्यारा सा मैसेज भी लिखा है.

शिल्पा ने वेडिंग एनिवर्सरी पर शेयर की पति संग वीडियो
अपनी शादी की 13वीं सालगिरह पर शिल्पा नेअपने इंस्टाग्राम हैंडल पर पति राज कुंद्रा के साथ अपनी रोमांटिक तस्वीरों का एक वीडियो कोलाज शेयर किया है. तस्वीरों में शिल्पा और राज दोनों एक-दूसरे के साथ खुश और एक-दूसरे के प्यार में पागल नजर आ रहे हैं. एफिल टॉवर के सामने पोज देने से लेकर सनकिस्ड सेल्फी लेने तक, शिल्पा ने राज के साथ अपने 13 साल के सफर को शेयर किया है. इसी के साथ एक्ट्रेस ने प्यारा सा मैसेज भी लिखा है, “13 साल, कुकी, वाह! (एंड नॉट काउंटिंग) इस लाइफ में मेरे साथ इस जर्नी को शेयर करने और इसे इतना सुंदर बनाने के लिए थैंक्यू. आप, मैं, हम… बस इतना ही चाहिए. हैप्पी एनिवर्सरी टू अस कुकी.”


News Reels

राज कुंद्रा के खिलाफ चार्जशीट दायर
वैसे बॉलीवुड एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी (Shilpa Shetty) के पति और बिजनेसमैन राज कुंद्रा (Raj Kundra) के सितारे इन दिनों गर्दिश में चल रहे हैं. महाराष्ट्र की साइबर पुलिस ने राज कुंद्रा के खिलाफ चार्जशीट दाखिल करते हुए उन पर कुछ लोगों के साथ मिलकर डीलक्स होटलों में पोर्नोग्राफी कंटेंट बनाने का आरोप लगाता है, जिन्हें पैसे कमाने के लिए ओटीटी प्लेटफॉर्म पर डिस्ट्रीब्यूट किया जाता था. वहीं अब राज के वकील प्रशांत पाटिल ने इस घटनाक्रम पर हैरानी जताई है.

शिल्पा शेट्टी वर्क फ्रंट
इस बीच वर्कफ्रंट की बात करें तो शिल्पा शेट्टी जल्द ही रोहित शेट्टी की सीरीज ‘इंडियन पुलिस फोर्स’ से अपना ओटीटी डेब्यू करेंगी, जिसमें वह एक्टर सिद्धार्थ मल्होत्रा ​​के साथ लीड रोल में नजर आएंगी. एक्ट्रेस पॉपुलर डांस रियलिटी शो ‘सुपर डांसर’ की जज के तौर पर भी कई बार नजर आ चुकी हैं और इसके लिए उनकी बहुत बड़ी फैन फॉलोइंग भी हैं.

ये भी पढ़ें:-  Drishyam 2 Collection Day 4: मंडे टेस्ट में ‘दृश्यम 2’ हुई पास, चौथे दिन किया शानदार कलेक्शन

 





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *