शासन का एक्शन! SDM के औचक निरीक्षण में गायब मिले 26 कर्मचारी, सभी की सैलरी रोकी गई – government action 26 employees found absent in sdms surprise inspection salary withheld – News18 हिंदी


हल्द्वानी. गुरुवार को हल्द्वानी डीएम के निर्देश पर एसडीएम मनीष कुमार सिंह ने तकरीबन 12 विभागों में छापेमारी की. इस दौरान इन विभागों में एक-दो नहीं बल्कि 26 कर्मचारी नदारद मिले. इन विभागों में तैनात अधिकारियों से जब गायब कर्मचारियों के बारे में पूछा गया तो वे बगलें झांकने लगे. एसडीएम ने सभी अनुपस्थित कर्मचारियों के वेतन रोकने के लिए जिला अधिकारी को लिखा है.

बता दें कि जिलाधिकारी धीराज सिंह गर्ब्याल को काफी समय से शिकायत मिल रही थी कि अधिकारी व कर्मचारी कार्यालयों से अनुपस्थित चल रहे हैं. इसके बाद जिलाधिकारी के निर्देश पर उपजिलाधिकारी मनीष कुमार ने 12 सरकारी विभागों में ताबड़तोड़ छापेमारी अभियान चलाया जिसमें 26 अधिकारी और कर्मचारी नदारद मिले.

एसडीएम ने आरटीओ, तहसील, रजिस्ट्रार ऑफिस, जिला उद्योग केंद्र सहित 12 कार्यालयों में छापेमारी की. इस दौरान कर्मचारी उपस्थिति रजिस्टर चेक किए गए जिसमें 26 कर्मचारी ड्यूटी से गायब पाए गए. एसडीएम ने सभी अनुपस्थित कर्मचारियों के वेतन रोकने के लिए जिला अधिकारी को लिखा है. वहीं सभी विभागों के अधिकारियों को समय से कार्यालय पर उपस्थित रहने के निर्देश दिए गए हैं.

एसडीएम ने बताया कि आरटीओ ऑफिस में 8 कर्मचारी, जिला प्रोबेशन कार्यालय में चार, राजकीय पशु चिकित्सालय में 3 कर्मचारी नदारद मिले. जिला उद्योग केंद्र में भी 8 कर्मचारी नदारद मिले. इनके खिलाफ एसडीएम ने अपनी रिपोर्ट जिलाधिकारी को भेजी है.

ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|

FIRST PUBLISHED : November 17, 2022, 16:28 IST



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *