नये साल की छुट्टियों के कारण वैश्विक बाजारों के बंद रहने से दिल्ली तेल-तिलहन बाजार में सोमवार को तेल तिलहन कीमतें अपरिवर्तित रहीं। सरसों उत्पादन अच्छा होने के अनुमानों के बीच इसके तेल तिलहन कीमतों में मामूली गिरावट आई।
नये साल की छुट्टियों के कारण वैश्विक बाजारों के बंद रहने से दिल्ली तेल-तिलहन बाजार में सोमवार को तेल तिलहन कीमतें अपरिवर्तित रहीं। सरसों उत्पादन अच्छा होने के अनुमानों के बीच इसके तेल तिलहन कीमतों में मामूली गिरावट आई।
बाजार सूत्रों ने कहा कि नववर्ष के मौके पर वैश्विक स्तर पर तेल तिलहन का कारोबार बंद रहा। शिकॉगो और मलेशिया एक्सचेंज बंद थे। अब मंगलवार को बाजार खुलने के बाद कारोबार के रुख का पता चलेगा।
उन्होंने कहा कि सरसों की नयी फसल आने ही वाली है और खेती का रकबा बढ़ने तथा मौसम अनुकूल रहने से सरसों का उत्पादन अच्छा रहने की उम्मीद है।
पिछली बार अच्छी कीमत मिलने से किसानों ने अधिक रकबे में सरसों की बुवाई की है। इसी वजह से सरसों तेल तिलहन में मामूली गिरावट है। जबकि वैश्विक बाजार बंद रहने से बाकी सभी खाद्यतेल तिलहनों के दाम पूर्वस्तर पर बने रहे।
सोमवार को तेल-तिलहनों के भाव इस प्रकार रहे:
सरसों तिलहन – 6,985-7,035 (42 प्रतिशत कंडीशन का भाव) रुपये प्रति क्विंटल।
मूंगफली – 6,535-6,595 रुपये प्रति क्विंटल।
मूंगफली तेल मिल डिलिवरी (गुजरात) – 15,400 रुपये प्रति क्विंटल।
मूंगफली रिफाइंड तेल 2,460-2,725 रुपये प्रति टिन।
सरसों तेल दादरी- 13,950 रुपये प्रति क्विंटल।
सरसों पक्की घानी- 2,125-2,255 रुपये प्रति टिन।
सरसों कच्ची घानी- 2,185-2,310 रुपये प्रति टिन।
तिल तेल मिल डिलिवरी – 18,900-21,000 रुपये प्रति क्विंटल।
सोयाबीन तेल मिल डिलिवरी दिल्ली- 14,050 रुपये प्रति क्विंटल।
सोयाबीन मिल डिलिवरी इंदौर- 13,700 रुपये प्रति क्विंटल।
सोयाबीन तेल डीगम, कांडला- 12,200 रुपये प्रति क्विंटल।
सीपीओ एक्स-कांडला- 8,750 रुपये प्रति क्विंटल।
बिनौला मिल डिलिवरी (हरियाणा)- 12,300 रुपये प्रति क्विंटल।
पामोलिन आरबीडी, दिल्ली- 10,350 रुपये प्रति क्विंटल।
पामोलिन एक्स- कांडला- 9,400 रुपये (बिना जीएसटी के) प्रति क्विंटल।
सोयाबीन दाना – 5,550-5,650 रुपये प्रति क्विंटल।
सोयाबीन लूज- 5,370-5,390 रुपये प्रति क्विंटल।
मक्का खल (सरिस्का)- 4,010 रुपये प्रति क्विंटल।
Disclaimer:प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।