Priyanka Chopra Wedding Anniversary: ग्लोबल स्टार प्रियंका चोपड़ा (Priyanka Chopra) की शादी को आज पूरे चार साल हो गए हैं. एक्ट्रेस ने अमेरिकन सिंगर निक जोनस के साथ 1 दिसंबर 2018 को धूमधाम से शादी रचाई थी. सोशल मीडिया पर एक्ट्रेस ने पति निक जोनास (Nick Jonas) को बड़े ही रोमांटिक अंदाज में बधाई दी है.
वेडिंग एलबम से शेयर की तस्वीरें
शादी की चौथी सालगिरह पर प्रियंका चोपड़ा ने इंस्टाग्राम पर अपने वेडिंग एलबम से शादी की कुछ तस्वीरें पोस्ट करते हुए पति पर प्यार लुटाया है. उन्होंने इस खास मौके पर निक के लिए आभार जताते हुए उन्हें वेडिंग एनिवर्सरी की मुबारकबाद दी है. एक्ट्रेस ने किसी फंक्शन में डांस करते हुए एक तस्वीर शेयर की है जिसमें वह रेड गाउन, हाथों में चूड़ा पहने थिरकती नजर आ रही हैं, वहीं निक जोनस ब्लू शूट में उनके साथ कदम मिला रहे हैं.
निक जोनस के लिए लिखा प्यारा सा नोट
फोटो के साथ प्रियंका ने एक स्वीट सा कैप्शन लिखा, “अपने लिए एक ऐसा शख्स ढूंढ़िए जो हर रोज आपको ये याद दिलाता हो कि वो आपको प्यार करता है….Happy anniversary babe.❤️
इससे पहले एक्ट्रेस ने अपनी शादी की तस्वीरें पोस्ट की थी. प्रियंका चोपड़ा और निक जोनस ने हिंदू और क्रिश्चियन दोनों रीति-रिवाज से शादी रचाई थी. कपल की शाही शादी की तस्वीरें भी जमकर वायरल हुई थीं.
निक जोनस ने भी लिखा वाइफ के लिए प्यार भरा मैसेज
सोशल मीडिया पर निक जोनस ने भी प्रियंका को बड़े ही प्यार भरे अंदाज में सालगिरह की बधाई दी है. निक ने अपने इंस्टाग्राम पर दो तस्वीरें शेयर की हैं. एक में व्हाइट वेडिंग गाउन में प्रियंका और ब्लैक सूट में निक नजर आ रहे हैं तो वहीं दूसरी तस्वीर में शेरवानी पहने सिर पर सेहरा बांधे निक और लाल रंग के लहंगे में प्रियंका चोपड़ा बेहद खूबसूरत लग रही हैं. इन तस्वीरों को शेयर कर निक ने कैप्शन में लिखा ‘और ऐसे ही 4 साल हो गए, हैप्पी एनीवर्सरी माय लव प्रियंका चोपड़ा’.
10 साल के एज गैप के बावजूद भी देसी गर्ल और निक जोनस की जोड़ी जबरदस्त है. बता दें कि, प्रियंका इसी साल सेरोगेसी के जरिए मां बनी हैं. प्रियंका अब ज्यादा से ज्यादा वक्त अपनी बेटी मालती मैरी चोपड़ा जोनास के साथ बिताती हैं. हाल में एक्ट्रेस ने करीब 3 साल बाद इंडिया टूर भी किया था.
यह भी पढ़ें- अपनी बायोपिक में इस एक्टर को देखना चाहते हैं Karan Johar, बोले- ‘वो इस रोल को बखूबी निभा सकता है’