Vijay Deverakonda donate their organs: साउथ सुपरस्टार विजय देवरकोंडा हमेशा से ही अपनी दरियादिली के लिए पहचाने गए हैं. विजय देवरकोंडा (Vijay Devarkonda) की फैन फॉलोइंग करोड़ों में है. हाल ही में अपने करोड़ो चाहने वालों को विजय देवरकोंडा ने एक ऐसा पैगाम सुनाया है, जिसको सुनने के बाद ट्विटर पर सिर्फ और सिर्फ विजय देवरकोंडा के ही चर्चे होने लगे हैं. विजय देवरकोंडा ने हाल ही में ऐलान किया है कि वह और उनकी मां अपने अंग दान करने का वादा करते हैं. हाल ही में विजय देवरकोंडा ने अंगदान कार्यक्रम में हिस्सा लिया था. और इसी दौरान विजय देवरकोंडा ने अपने चाहने वालों से वादा किया कि वह भी अंगदान करने का वादा करते हैं.
इस कार्यक्रम में विजय देवरकोंडा ने अंग दान को लेकर कहा कि- डॉक्टर ने मुझे बताया कि बहुत सारी सर्जरी सिर्फ और सिर्फ एक डोनर की वजह से ही होती हैं. हां हम जानते हैं इस पर विश्वास करना थोड़ा मुश्किल है लेकिन इतने सारे लोग दूसरों की मदद के लिए अंगदान में आगे बढ़ कर आ रहे हैं. लोगों को मोटिवेट करते हुए विजय देवरकोंडा ने यह कहा कि -मुझे लगता है कि मैं अपने सारे ऑर्गन्स डोनेट करूंगा. मेरे जाने के बाद किसी का हिस्सा बनकर, उनकी मदद करके मुझे बहुत अच्छा लगेगा.
#VijayDeverakonda s speech in pace hospital,
he donated all his organs ❤️.#OrganDonation pic.twitter.com/SD4TGiy0OH
— లక్ష్మి❤️ (@lakshmi_vd_vasu) November 16, 2022
News Reels
विजय आगे कहते हैं कि – अपने अंगों को बर्बाद करने की बात मुझे समझ नहीं आती. मैं फिट रहता हूं और खुद को हमेशा हेल्दी रखता हूं…मैंने और मेरी मां ने हमारे सारे अंग डोनेट करने के लिए पहले से ही रजिस्टर कर दिया है. ये एक ऐसी खूबसूरत चीज है जिसके जरिए आप किसी ना किसी तरह जिंदा रह सकते हैं. विजय देवरकोंडा के इस फैसले को सुनने के बाद सोशल मीडिया यूजर्स उनके मुरीद बन गए हैं. कोई उन्हें राउडी बुला रहा है तो कोई उनके इस फैसले को सुन खुशी से झूम उठा है.