विकी कौशल ने पत्नी कैटरीना को लेकर बोली ऐसी बात, बाद में हुआ पछतावा


Vicky Kaushal Wants To Choreograph Katrina Kaif: बॉलीवुड एक्टर विकी कौशल (Vicky Kaushal) इन दिनों अपनी आने वाले फिल्म ‘गोविंद नाम मेरा’ (Govinda Naam Mera) को लेकर चर्चाओं में चल रहे हैं. 20 नवंबर को इस फिल्म का ट्रेलर रिलीज हुआ है, जिसके बाद फिल्म की स्टारकास्ट प्रमोशन में जुटी हुई है. वहीं प्रमोशन के दौरान एक इंटरव्यू में विकी ने अपनी पत्नी कैटरीना कैफ (Katrina Kaif) को लेकर बात की है.

फिल्म ‘गोविंदा नाम मेरा’ में विकी के साथ बॉलीवुड अभिनेत्री कियारा आडवाणी (Kiara Advani) और भूमि पेडनेकर (Bhumi Pednekar) नजर आने वाली हैं. इस फिल्म का निर्देशन शशांक खेतान (Shashank Khaitan) ने किया है. वहीं इन चारों लोगों ने हाल ही पिंकविला से बाचतीच की है, जहां पर उनसे पूछा गया कि ‘अगर उन्हें मौका मिलता है तो वो किसे कोरियोग्राफ करना चाहेंगे?’

विकी ने लिया कैटरीना का नाम

इस सवाल का जवाब देते हुए विकी कौशल ने मजाकिया अंदाज़ में अपनी पत्नी और बॉलीवुड अभिनेत्री कैटरीना कैफ का नाम लिया. उन्होंने मुस्कुराते हुए कहा, “मैं कैटरीना कैफ को कोरियोग्राफ करना चाहूंगा, वो ठीक-ठाक डांस करती है. टेलैंटेड है लड़की, अच्छा कर सकती है.” वहीं फिर वो हंसते हुए कहते हैं, “बस आज खाना नहीं मिलेगा.” विकी के इस जवाब पर सभी लोग हंसने लगते हैं.

News Reels

बता दें, विकी कौशल और कैटरीना कैफ दिसंबर 2021 में एक दूसरे के साथ शादी के बंधन में बंधे थे. वहीं तब से हमेशा ही दोनों अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर सुर्खियां का हिस्सा रहते हैं. फैंस को भी दोनों की जोड़ी खूब पंसद आती है.

कब रिलीज हो रही है फिल्म?

बहरहाल, अगर बात विकी कौशल (Vicky Kaushal) की फिल्म ‘मेरा नाम गोविंदा’ की करें तो ये फिल्म 16 दिसंबर 2022 को डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर रिलीज होने वाली है. कियारा आडवाणी (Kiara Advani) इस फिल्म में विकी की गर्लफ्रेंड का रोल कर रही हैं तो वहीं भूमि पेडनेकर (Bhumi Pednekar) उनकी पत्नी का किरदार निभा रही हैं.

यह भी पढ़ें-

‘वेब सीरीज कौन करता है?’ जब ये कहकर Nawazuddin Siddiqui ने ‘सेक्रेड गेम्स’ को करने से कर दिया था मना



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *