विंटर में इम्यूनिटी बढ़ाना है तो डाइट में शामिल करें ये 5 ड्रिंक्‍स


हाइलाइट्स

अगर आपकी इम्‍यूनिटी स्‍ट्रॉन्‍ग है तो आप सीजनल बीमारियों से बचे रहेंगे.
विंटर में साइट्रिक जूस इम्‍यूनिटी को स्‍ट्रॉन्‍ग बनाने में मदद करते हैं.

Winter Juice To Increase Immunity: आमतौर पर लोग गर्मी में जूस पीना पसंद करते हैं. लेकिन अगर आप विंटर में सर्दी, खांसी, बुखार से बचना चाहते हैं तो कुछ विंटर जूस हैं जो आपको इनसे बचा सकते हैं. दरअसल अगर आपकी इम्‍यूनिटी स्‍ट्रॉन्‍ग है तो आप इन सीजनल बीमारियों से बच सकते  हैं. इसके लिए जरूरी है कि आप अधिक से अधिक विटामिन सी, एंटीऑक्‍सीडेंट जैसे पोषक तत्‍वों को अपने डाइट में शामिल करें. हेल्‍थलाइन के मुताबिक, इम्यून सिस्‍टम यह पता करता है कि कौन से सेल हमारे शरीर से संबंधित हैं और कौन बाहर के हैं. इसके लिए जरूरी है कि शरीर में विटामिन्‍स और मिनरल्‍स का सही डोज लेते रहें और इन्‍हें हेल्‍दी रखें. यहां हम आपको बताते हैं कि आप विंटर में किन ड्रिंक्‍स का सेवन कर अपनी इम्‍यूनिटी को स्‍ट्रॉन्‍ग रख सकते हैं और फिट रह सकते हैं.

इम्‍यूनिटी बढ़ाने वाले विंटर ड्रिंक्‍स

चुकंदर, गाजर और अदरक जूस
सर्दियों में चुकंदर, गाजर और अदरक का जूस पीना बहुत फायदेमंद होता है. अदरक की तासीर गर्म होती है इसलिए इसके रस को पीने से शरीर गर्म होता है. अगर आप व्यायाम से पहले और बाद में चुकंदर, गाजर और अदरक का सेवन करें तो इसमें मौजूद विटामिन और मिनरल्‍स इम्‍यूनिटी को बूस्‍ट करने में मदद करता है. इसमें मौजूद आयरन, विटामिन ए और विटामिन सी एनीमिया की समस्या को कम करता और रोग प्रतिरोधक क्षमता को बढ़ाता है.

इसे भी पढ़ें-Weak heart: अगर आपका हार्ट कमजोर है, तो शुरुआत में दे देते हैं ये संकेत, इन लक्षणों से पहचानें

गाजर, ग्रीन एप्‍पल, संतरे का जूस
आप अगर रोज गाजर, हरा सेब और संतरे का जूस मिलाकर पियें तो से स्वादिष्ट होने के साथ साथ स्वास्थ्यवर्धक भी होता है. यह कॉम्बो विटामिन सी, विटामिन ए और एंटीऑक्सीडेंट से भरपूर होता है और रोग प्रतिरोधक क्षमता को बढ़ाने में मदद करता है.

खट्टे फलों का जूस
विंटर में अगर आप साइट्रिस फ्रूट जूस का सेवन करें तो इसमें मौजूद विटामिन सी रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाता है और संक्रमण से बचाता है. सिट्रस फ्रूट जूस न केवल हमें स्वस्थ रखते हैं बल्कि ठंड से बीमार पड़ने से भी बचाते हैं. आप संतरा, मौसमी और अंगूर का जूस पी सकते हैं.

टमाटर का जूस
कई लोग सर्दियों में टमाटर का जूस पीना पसंद करते हैं. टमाटर एक ऐसा फल है जो आपकी सेहत के लिए बहुत फायदेमंद होता है. टमाटर में भरपूर मात्रा में फाइबर और विटामिन बी9 होता है और ये विटामिन सी का भी अच्छा स्रोत है. टमाटर का सेवन करने से संक्रमण से बचाव होता है और यह रोग प्रतिरोधक क्षमता को बढ़ाता है. कब्ज की समस्या को दूर करने और वजन घटाने के लिए भी टमाटर का जूस फायदेमंद होता है.

यह भी पढ़ें- दुनिया में इन 10 बीमारियों से होती हैं सबसे ज्यादा मौतें ! हार्ट डिजीज ‘सुपर किलर’

स्ट्रॉबेरी कीवी जूस
विंटर में स्‍ट्रॉबेरी और कीवी आसानी से बाजार में मिल जाते हैं. ऐसे में अगर आप फ्रेश स्ट्रॉबेरी और कीवी का जूस बनाकर पिएं तो ये आपको कई बीमारियों से बचाने और सेहतमंद में मदद करता है.

Tags: Health, Lifestyle



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *