प्रतिरूप फोटो
Google Creative Common
कंपनी के एक शीर्ष अधिकारी ने यह जानकारी दी। अशोक लेलैंड इस समय दोस्त ब्रांड के तहत घरेलू और विदेशी बाजारों में दाएं तरफ स्टीयरिंग वाले हल्के वाणिज्यिक वाहनों की बिक्री करती है।
हिंदुजा समूह की प्रमुख कंपनी अशोक लेलैंड अपने हल्के वाणिज्यिक वाहन दोस्त को पश्चिम एशिया और अफ्रीकी बाजारों में पेश करने की तैयारी कर रही है।
इस सिलसिले में कंपनी ने वाणिज्यिक वाहन के बाएं तरफ स्टीयरिंग (एलएचडी) वाले संस्करण का परीक्षण शुरू कर दिया है। कंपनी के एक शीर्ष अधिकारी ने यह जानकारी दी।
अशोक लेलैंड इस समय दोस्त ब्रांड के तहत घरेलू और विदेशी बाजारों में दाएं तरफ स्टीयरिंग वाले हल्के वाणिज्यिक वाहनों की बिक्री करती है।
इसे भी पढ़ें: Stock Market Updates: आज के Top 5 Shares जिन पर होगी निवेशकों की नजर
अशोक लीलैंड के कार्यकारी चेयरमैन धीरज हिंदुजा ने कहा, दोस्त के बाएं तरफ स्टीयरिंग में इलेक्ट्रिक संस्करण नहीं हैं। यह इस समय डीजल संस्करण में उपलब्ध है, जिसे हम पश्चिम एशिया और अफ्रीकी बाजारों में बेचना चाहते हैं।
उन्होंने कहा कि अंतरराष्ट्रीय संचालन दल इस समय विदेशी बाजारों के लिए इन उत्पादों का परीक्षण कर रहा है।
Disclaimer:प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।
अन्य न्यूज़