Giznext के सहयोग के साथ प्रोलिफिक टिपस्टर स्टीव हेमरस्टोफर (@onleaks) के नए रेंडर से, आने वाले फोन Samsung Galaxy A14 स्मार्टफोन के डिजाइन का पता चलता है। लीक हुए रेंडर से साफ होता है कि Galaxy A14 का डिजाइन अपने पुराने मॉडल Galaxy A13 के समान है। हालांकि डिजाइन में कुछ अंतर देखा जा सकता है। ऐसा लगता है कि डिस्प्ले में अब इनफिनिटी-यू नॉच की जगह इन्फिनिटी-वी नॉच है।
Samsung Galaxy A14 के अनुमानित स्पेसिफिकेशंस:
स्पेसिफिकेशंस की बात करें तो रेंडर्स के मुताबिक, Samsung Galaxy A14 में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया जाएगा। ऐसी उम्मीद है कि फोन निर्माता कंपनी इस नए स्मार्टफोन में बेहतर सेंसर्स प्रदान कर सकती है। रेंडर्स से यह भी पता चला है कि इस स्मार्टफोन में साइड माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर, 3.5mm हेडफोन जैक, यूएसबी टाइप-सी पोर्ट और नीचे की ओर स्पीकर मिलेगा। टिप्सटर के मुताबिक, नए स्मार्टफोन में 6.8 इंच की फुल HD+ LCD डिस्प्ले मिलेगी। यह फोन 5जी कनेक्टिविटी को सपोर्ट कर सकता है। डाइमेंशन के लिए इस फोन की लंबाई 167.7mm, चौड़ाई 78.7mm और मोटाई 9.3mm है। इस स्मार्टफोन के बारे में ज्यादा जानकारी आने वाले समय में पता चलेगी।
लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।