लुधियाना कोर्ट में ब्लास्ट मामले का मास्टरमाइंड हरप्रीत गिरफ्तार, 10 लाख का था इनाम


Image Source : INDIA TV
लुधियाना कोर्ट ब्लास्ट केस का मास्टरमाइंड हरप्रीत सिंह।

नयी दिल्ली: वॉन्टेड आतंकवादी और लुधियाना कोर्ट बम ब्लास्ट के मास्टरमाइंड हरप्रीत सिंह को दिल्ली के इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट से गिरफ्तार किया गया है। NIA के एक अधिकारी ने इस बारे में जानकारी देते हुए कहा कि पंजाब के अमृतसर रहने वाले हरप्रीत सिंह उर्फ ‘हैप्पी मलेशिया’ को कुआलालंपुर से एयरपोर्ट पहुंचने के तुरंत बाद गिरफ्तार कर लिया गया। प्रवक्ता ने बताया कि हरप्रीम सिंह पर 10 लाख रुपये का इनाम था। हरप्रीत को पिछले साल दिसंबर में लुधियाना के कोर्ट की इमारत में ब्लास्ट से जुड़े एक मामले में गिरफ्तार किया गया, जिसमें एक शख्स की मौत हो गई थी और 6 अन्य घायल हो गए थे।

IED की सप्लाई में था अहम रोल


पंजाब के लुधियाना कमिश्नरेट के थाना डिवीजन नंबर 5 में शुरूआत में यह मामला पिछले साल 23 दिसंबर को दर्ज किया गया और NIA ने 13 जनवरी को इसे फिर से दर्ज किया था। प्रवक्ता ने कहा, ‘जांच से पता चला है कि पाकिस्तानी आतंकी संगठन इंटरनेशनल सिख यूथ फेडरेशन (ISYF) के सरगना लखबीर सिंह रोडे का सहयोगी हरप्रीत सिंह, रोडे के साथ लुधियाना अदालत इमारत विस्फोट के साजिशकर्ताओं में से एक था। उसने रोडे के निर्देश पर काम करते हुए आईईडी की सप्लाई को कोऑर्डिनेट किया, जिसे पाकिस्तान से भारत स्थित उसके सहयोगियों को भेजा गया था।’

घोषित था 10 लाख रुपये का इनाम

प्रवक्ता ने मामले के बारे में जानकारी देते हुए कहा कि उस आईईडी का इस्तेमाल लुधियाना अदालत परिसर में विस्फोट में किया गया था। एनआईए ने कहा कि गिरफ्तार आरोपी विस्फोटकों, हथियारों और नशीले पदार्थों की तस्करी सहित तमाम मामलों में भी शामिल था और एक वॉन्टेड टेरसिस्ट था। इससे पहले NIA ने हरप्रीत सिंह पर 10 लाख रुपये का इनाम घोषित किया था। स्पेशल NIA कोर्ट ने उसके खिलाफ गैर-जमानती वारंट जारी किया था और उसके खिलाफ लुक आउट सर्कुलर (LoC) भी जारी किया गया था। प्रवक्ता ने कहा कि हरप्रीत की गिरफ्तारी के बाद अब आगे की जांच जारी है।

Latest India News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *