रिलीज के दिन ‘दृश्यम 2’ को लगा बड़ा झटका, ऑनलाइन लीक हुई अजय देवगन की फिल्म


Drishyam 2 Online Leaked: डायरेक्टर अभिषेक पाठक के निर्देशन में बनी फिल्म ‘दृश्यम 2’ सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है. सुपरस्टार अजय देवगन (Ajay Devgn) और तब्बू (Tabu) स्टारर इस फिल्म का फैंस बड़ी ही बेसब्री से इंतजार कर रहे थे, लेकिन रिलीज के पहले ही दिन ‘दृश्यम 2’ (Drishyam 2) को बड़ा झटका लगा है. खबर है कि ओपनिंग डे पर ‘दृश्यम 2’ पाइरेसी का शिकार हो गई है, जिसकी वजह से तमिल रॉकर्स जैसी कई पाइरेसी वेब साइट पर अजय देवगन की ये फिल्म ऑनलाइन लीक हो गई है. 

ऑनलाइन लीक हुई अजय देवगन ‘दृश्यम 2’

18 नवंबर यानी आज रिलीज हुई ‘दृश्यम 2’ को फिल्म समीक्षकों की तरफ से अच्छी प्रतिक्रिया मिल रही है. इतना ही नहीं सोशल मीडिया पर तमाम लोग इस फिल्म के लिए पॉजिटिव रिस्पॉन्स दे रहे हैं, लेकिन पाइरेसी की मार के कारण ‘दृश्यम 2’ को बड़ा झटका लगा है. बॉलीवुड लाइफ की खबर के मुताबिक ‘दृश्यम 2’ को तमिल रॉकर्स, टेलीग्राम, फ्लिमी जिला और मूवीरुल्स जैसी बाधित वेब साइटों पर फुल एचडी में क्वालिटी में ऑनलाइन लीक कर दिया गया है. ऐसे में इस ऑनलाइन लीक से यकीनन ‘दृश्यम 2’ के मेकर्स की चिंता जरुर बढ़ेगी. क्योंकि इस तरीके से फिल्म के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन में कटौती हो सकती है. वहीं अगर आपको फिल्म का असली मजा लेने तो सिनेमाघरों में जाकर ‘दृश्यम 2’ जैसे सस्पेंस थ्रिलर का पूरा आनंद लीजिए. 

‘दृश्यम 2’ को ऑनलाइन देखना पड़ सकता है भारी

News Reels

जो लोग ‘दृश्यम 2’ (Drishyam 2) को ऑनलाइन लीक के माध्यम से देख रहे हैं, उन्हें ऐसा करना भारी पड़ा सकता है. दरअसल 1957 कॉपीराइट अधिनियम के तहत पाइरेसी को एक अपराध रुप में मना गया है. ऐसे में आप इन सभी बाधित वेब साइटों पर ‘दृश्यम 2’ या किसी भी फिल्म को न देखें. बता दें कि अजय देवगन (Ajay Devgn) की ‘दृश्यम 2’ साउथ सुपरस्टार मोहनलाल की मलयालम फिल्म ‘दृश्यम 2’ ऑफिशियल हिंदी रीमेक है. 

यह भी पढ़ें- Fatima Sana Sheikh ने किया दर्शकों को एपिलेप्सी डे पर विश, कहा- ‘उन लोगों को कसकर गले लगाएं’



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *