मर्यादा पुरुषोत्तम राम और उनकी पत्नी सीता से जुड़े कई ऐसे प्रसंग हैं जिनके बारे में आम पाठकों को जानकारी नहीं होती. ऐसे में उत्तर प्रदेश सरकार ने रामायण से जुड़ी जानकारी को लेकर एक क्विज शुरू किया है. उत्तर प्रदेश सरकार के संस्कृति विभाग ने यह क्विज जारी किया है. ट्विटर पर जारी इस क्विज में एक सवाल पूछा गया है- राजा जनक का मूल नाम क्या था? इसके जवाब में हजारों की संख्या में टि्वट आए हैं. संस्कृति विभाग ने ट्विट के साथ एक ग्राफिक भी ऐड किया है. इसमें राजा जनक और राम-सीता की तस्वीर है. इसके साथ लिखा गया है. क्या आप जानते हैं? फिर सवाल है- राजा जनक का मूल नाम क्या था?
इस सवाल के चार विकल्प दिए गए हैं. जो इस प्रकार है- (क)- सीरध्वज (ख) शतध्वज (ग) कपिध्वज (घ) मिथिला नरेश. इस ट्विट को अब तक 10 लाख से अधिक यूजर्स ने देखा है. इस स्टोरी को लिखे जाने तक इस ट्विट को 1199 रीट्विवट, 118 कोट ट्विट्स और 16 हजार लाइक्स मिल चुके थे.
जवाब देने वालों में तमाम यूजर्स ने राजा जनक का नाम मिथिला नरेश बताया है. लेकिन, आपको यह जानना चाहिए कि यह उनका मूल नाम नहीं था. दरअसल, मिथिला प्रदेश के राजा होने के कारण उनको मिथिला नरेश कहा जाता है. पहले विकल्प- सीरध्वज को भी काफी लोगों ने चुना है.
इस ट्विट को तीन जनवरी को जारी किया गया था. अब तक यह वायरल हो गया है. अभी तक विभाग की ओर से जवाब की सही जानकारी नहीं दी गई है. लेकिन, रामायण के मुताबिक उनका मूल नाम सीरध्वज था. उनके भाई का नाम कुशध्वज था. राजा जनक की दो बेटियां थीं- सीता और उर्मिला. उनके भाई कुशध्वज की भी दो बेटियां थीं. उनके नाम मांडवी और श्रुतकीर्ति थे. इन चारों का विवाह राम, लक्ष्मण, भरत और शत्रुघन के साथ हुआ था. विकल्प में दिए गए दो अन्य नामों- कपिध्वज और शतध्वज का जिक्र राजा जनक के संदर्भ में नहीं मिलता.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
FIRST PUBLISHED : January 04, 2023, 17:20 IST