हाइलाइट्स
यूएई और दुबई के नंबरों से जैसलमेर बॉर्डर एरिया के किसानों को बहकाने का प्रयास
जैसलमेर पुलिस ने मैसेज का खंडन करते हुए एडवाइजरी जारी कर सहयोग की अपील की
श्रीकांत व्यास
जैसलमेर. सरहदी जिले जैसलमेर (Jaisalmer) से सेना के अभ्यास के खिलाफ किसानों को भड़काने की साजिश का मामला सामने आया है. जैसलमेर के सीमा क्षेत्र (Border Area) में खेती करने वाले किसानों को सेना के खिलाफ भड़काने की एक नई तकनीक अपनाई जा है. देश के दुश्मनों ने सेना संबंधी जानकारी हथियाने के लिए अब व्हाट्सऐप पर मैसेज (WhatsApp Massage) भेज कर सेना के खिलाफ उपयोग करने का प्रयास किया है. सेंट्रल इंटेलिजेंस के सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी आईएसआई के तहत इस तरह के मैसेज वायरल किए हैं. पुलिस ने इसके तहत एडवाइजरी भी जारी की है.
सूत्रों के मुताबिक व्हाट्सऐप पर मिल रहे मैसेज में लिखा है कि राजस्थान के उन सभी किसानों के लिए एक महत्वपूर्ण संदेश…जिनकी भूमि में सेना व बीएसएफ ने पहले कुछ प्रशिक्षण किया था और इस वजह से उनकी फसल खराब हो गई थी. लेकिन किसान को कोई मुआवजा नहीं मिला है. इससे किसानों की मेहनत के बोई फसल के नुकसान की सरकार के द्वारा कोई भरपाई नहीं की गई थी.
आपके शहर से (जैसलमेर)
BSF के जवान की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत, खेजड़ी के पेड़ के नीचे मिला शव, गले पर मिले निशान
मुआवजे के नाम पर बहकाने की नापाक कोशिश
मैसेज में कहा गया है कि इस साल भी सेना और बीएसएफ के लोग आपकी जमीनों पर ट्रेनिंग के लिए आएंगे. यदि आप अपने नुकसान का मुआवजा चाहते हैं, तो इन लोगों की तस्वीरें और विवरण अपने पास रखें. ताकि जब भी आपकी जमीनों और फसलों को नुकसान हो तो आप अपनी जमीन का विवरण और प्रशिक्षकों के चित्र और विवरण इस नंबर पर साझा कर सकें. ताकि समय रहते आपकी मदद की जा सके.
मैसेज का खंडन करते हुए एडवाइजरी जारी की
पुलिस ने इस मैसेज का खंडन करते हुए एडवाइजरी जारी की है. जैसलमेर पुलिस अधीक्षक भंवरसिंह नाथावत ने बताया कि दुबई के नंबर से वायरल हो रहे मैसेज पूरी तरह से फेक हैं. उन्होंने इस तरह के मनगढ़ंत मैसेज का खंडन करते हुए कहा कि किसान व स्थानीय लोग इस तरह के मैसेज के बहकावे में बिल्कुल नही आएं. उन्होंने अपील करते हुए कहा कि यदि ऐसा मैसेज किसी व्यक्ति को मिले तो तत्काल पुलिस को सूचित करें, ताकि अफवाह फैलाने वालों को पता लगाकर उनके खिलाफ कार्रवाई की जा सके.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Army, Border, Indo-Pak border, Jaisalmer news, Rajasthan news in hindi, Whatsapp
FIRST PUBLISHED : November 21, 2022, 18:07 IST