यामी गौतम के बर्थडे पर आदित्य धर ने शेयर की एक्ट्रेस की तस्वीरें, पोस्ट में लिखा प्यारा मैसेज


Yami Gautam Birthday: बी टाउन की सबसे चार्मिंग एक्ट्रेस में से एक यामी गौतम (Yami Gautam), आज अपना 34वां बर्थडे सेलिब्रेट कर रही हैं. उनके फैंस, फ्रेंड्स और फैमिली मेंबर्स उन्हें सोशल मीडिया पर जमकर बेस्ट विशेज भेज रहे हैं. वहीं एक्ट्रेस के स्पेशल डे पर उनके फिल्म मेकर हसबैंड आदित्य धर ने इंस्टाग्राम पर उनके लिए एक खूबसूरत नोट पोस्ट किया है. उन्होंने अपने ‘सबसे बड़े चीयरलीडर’ की खुशनुमा तस्वीरें भी शेयर की हैं जिन्हें फैंस काफी पसंद कर रहे हैं.

यामी की तस्वीरें शेयर करते हुए लिखा प्यारा सा नोट

आदित्य ने इंस्टाग्राम पर यामी की दो तस्वीरें शेयर कीं हैं. पहली तस्वीर में यामी और उनकी बहन सुरीली नजर आ रही हैं जबकि दूसरी तस्वीर में यामी अकेले ही अपनी मिलियन-डॉलर स्माइल के साथ पोज दे रही हैं. तस्वीरों में वह ब्लैक लेगिंग्स के साथ वेलवेट एम्ब्रॉएडर्ड कुर्ता पहने हुए हैं. इन तस्वीरों के साथ, आदित्य ने एक स्वीट बर्थडे नोट भी लिखा है. यामी को अपना ‘अल्टीमेट कोशुर कूर’ कहते हुए आदित्य ने अपनी पोस्ट में लिखा, “मेरी सबसे बड़े चीयरलीडर के लिए. आपके स्पेशल डे पर, मैं आपको अपना सारा लव, लक,  हग्स और किसेस भेज रहा हूं. जन्मदिन मुबारक हो यामी, आप मेरे अल्टीमेट कोशुर कूर हैं!” हैव ए लुक.”

 

News Reels


4 जून  2021 को यामी और आदित्य ने की थी शादी

बता दें कि ‘उरी: द सर्जिकल स्ट्राइक’ के डायरेक्टर आदित्य और एक्ट्रेस यामी ने अपनी शादी की अचानक अनाउंसमेंट कर सभी को चौंका दिया था. इस कपल ने काफी समय तक अपने रिलेशनशिप को छिपा कर रखा था. वहीं यामी ने अपने हैंडल पर शादी की पहली तस्वीर शेयर करते हुए लिखा था, “अपने परिवार के आशीर्वाद से आज हम एक इंटीमेट सेरेमनी में शादी के बंधन में बंध गए हैं. बहुत ही प्राइवेट लोग होने की वजह से, हमने इस खुशी के मौके को अपने परिवार के साथ सेलिब्रेट किया. हम प्यार और दोस्ती की जर्नी पर निकले हैं, हम आप सभी का आशीर्वाद और शुभकामनाएं चाहते हैं.” दोनों ने 4 जून, 2021 को शादी की थी.


बर्थडे पर अपकमिंग फिल्म की रिलीज डेट अनाउंस की

वर्क फ्रंट की बात करें तो यामी ने अपने बर्थडे पर अपनी अगली फिल्म ‘लॉस्ट’ की रिलीज डेट अनाउंस कर दी है. फिल्म का प्रीमियर इस साल भारत के अंतर्राष्ट्रीय फिल्म महोत्सव में किया गया था. अब इसे ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज करने की तैयारी है। पोस्टर को फैंस के साथ शेयर  करते हुए यामी ने लिखा, “मेरे बिग डे पर, इस स्पेशल अनाउंसमेंट को आप सभी के साथ शेयर कर रही हूं..जर्नी जल्द शुरू होगी!” हैव ए लुक.”

 


यामी जल्द अक्षय कुमार और पंकज त्रिपाठी के साथ ‘ओह माय गॉड 2’ में दिखाई देंगी. फिल्म का निर्देशन अमित राय ने किया है.

ये भी पढ़ें:-Pushpak के 35 साल पूरा होने पर कमल हासन ने लिखा ये इमोशनल नोट, एक्टर ने फिल्म में निभाई थी यादगार भूमिका





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *