हाइलाइट्स
तमिलनाडु और आंध्र प्रदेश के कुछ इलाकों में भारी बारिश का कहर देखने को मिल सकता है.
आंध्र प्रदेश के आठ जिलों में एक येलो अलर्ट जारी किया गया है.
तमिलनाडु के कांचीपुरम, चेंगलपट्टू और विल्लुपुरम में सोमवार तक ऑरेंज अलर्ट.
नई दिल्ली. दक्षिण बंगाल की खाड़ी के मध्य हिस्से पर एक स्पष्ट निम्न दबाव का क्षेत्र बना हुआ है. इसके अगले 24 घंटों के दौरान पश्चिम और उत्तर-पश्चिम दिशा की ओर बढ़ने और धीरे-धीरे दक्षिण-पश्चिम बंगाल की खाड़ी और इससे सटे पश्चिम-मध्य बंगाल की खाड़ी पर केंद्रित होने की संभावना है. इसके बाद 2 दिनों के दौरान तमिलनाडु-पुडुचेरी और दक्षिण आंध्र प्रदेश के तटों की ओर बढ़ने की बहुत संभावना है. भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) के मुताबिक इसके कारण तमिलनाडु और आंध्र प्रदेश के कुछ इलाकों में भारी बारिश का कहर देखने को मिल सकता है.
भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने तटीय आंध्र प्रदेश और आसपास के उत्तरी तमिलनाडु और रायलसीमा में 20 नवंबर की शाम से हल्की से मध्यम बारिश शुरू होने की संभावना जताई है. इसी अवधि के दौरान तटीय आंध्र प्रदेश में कई स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश के साथ बारिश की तीव्रता बढ़ने की संभावना है. 21 और 22 नवंबर को उत्तरी तमिलनाडु-पुडुचेरी और दक्षिण तटीय आंध्र प्रदेश और रायलसीमा में भारी बारिश और उत्तर में कुछ स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना है.
भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) की इन भविष्यवाणियों के मद्देनजर आईएमडी के अमरावती स्थित क्षेत्रीय मौसम केंद्र ने आंध्र के भीतर आठ दक्षिणी जिलों में एक येलो अलर्ट जारी किया है. इनमें कृष्णा, गुंटूर, प्रकाशम, कुरनूल, एसपीएसआर नेल्लोर, वाईएसआर कडप्पा, अनंतपुरमू और चित्तूर शामिल हैं. जबकि तमिलनाडु के कांचीपुरम, चेंगलपट्टू और विल्लुपुरम को सोमवार (21 नवंबर) तक के लिए ऑरेंज अलर्ट पर रखा गया है. जिसमें लोगों को खराब मौसम के लिए ‘तैयार रहने’ का निर्देश दिया गया है.
राजस्थान में आज से बदलेगी मौसम की फिजां, कई जगह बारिश के आसार, जानें क्या है IMD का पूर्वानुमान
आईएमडी के मुताबिक 20 नवंबर को बंगाल की खाड़ी के दक्षिण-पश्चिम और उससे सटे पश्चिम मध्य और आंध्र प्रदेश, तमिलनाडु, पुडुचेरी और श्रीलंका के तटों के साथ-साथ तेज हवा (हवा की गति 45-55 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से 65 किमी प्रति घंटे की रफ्तार) चलने की संभावना है. मछुआरों को सलाह दी जाती है कि वे इन इलाकों में न जाएं.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Andhra paradesh, Heavy rain alert, Tamil nadu, Weather Alert
FIRST PUBLISHED : November 20, 2022, 07:19 IST