मुंबई. मुंबई में खसरा संक्रमण के 11 नये मामले दर्ज किये गये हैं और खसरे से मौत का एक संदिग्ध मामला सामने आया है. नगर निकाय के एक अधिकारी ने सोमवार को कहा कि खसरा संक्रमण के कुल मामलों की संख्या बढ़कर 303 हो गई है.
बृहन्मुंबई महानगर पालिका (बीएमसी) के अधिकारियों ने कहा कि खसरे से हुई मौत के पुष्ट मामलों की संख्या आठ है, जबकि खसरे से मौत के संदिग्ध मामलों की संख्या तीन है. बयान में कहा गया कि सोमवार को शहर के पश्चिम में स्थित अंधेरी इलाके में रहने वाली जिस एक वर्षीय बच्ची की मौत हुई है उसका टीकाकरण नहीं हुआ था.
नगर निकाय ने अपने बयान में कहा कि मुंबई में नौ महीने से पांच साल तक के 1,34,833 बच्चों का टीकाकरण किया जाएगा और उन्हें अतिरिक्त खुराक आगामी एक दिसंबर से 33 स्वास्थ्य केंद्रों पर दी जाएगी.
बीएमसी ने अब तक 53,66,144 घरों का सर्वेक्षण किया तथा बुखार आने और शरीर पर चकत्ते पड़ने के 4,062 मामलों का पता लगाया है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Maharashtra, Mumbai
FIRST PUBLISHED : November 28, 2022, 23:52 IST