मात्र 849 रुपये में इस ऑफर से मिल रहा है 108MP कैमरा वाला फोन! असली कीमत है 22 हजार रुपये!


Flipkart Big Diwali Sale 2022 में स्मार्टफोन्स पर जमकर डिस्काउंट दिया जा रहा है। अगर आप अपने लिए कोई नया स्मार्टफोन खरीदने का प्लान कर रहे हैं, जिसमें 108 मेगापिक्सल कैमरा हो तो आप बिलकुल सही जगह पर आए हैं। Infinix Note 12 Pro मार्केट में ऐसा स्मार्टफोन है जो कि 108 मेगापिक्सल कैमरा से लैस होने के बावजूद फ्लिपकार्ट पर भारी डिस्काउंट के साथ मिल रहा है। सेल में इस स्मार्टफोन को कीमत में कटौती, बैंक ऑफर और एक्सचेंज ऑफर के साथ अपना बना सकते हैं। आइए Infinix Note 12 Pro पर मिलने वाली डील के साथ-साथ इस स्मार्टफोन के स्पेसिफिकेशंस के बारे में भी जानते हैं।
 

Infinix Note 12 Pro पर ऑफर

ऑफर की बात की जाए तो Infinix Note 12 Pro के 8GB RAM और 256GB इंटरनल स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 21,999 रुपये है, लेकिन Flipkart Big Diwali Sale 2022 में 31 प्रतिशत डिस्काउंट के बाद 14,999 रुपये है।

बैंक ऑफर की बात की जाए तो एसबीआई क्रेडिट कार्ड से भुगतान पर 10 प्रतिशत यानी कि 1250 रुपये तक की बचत हो सकती है। वहीं एसबीआई क्रेडिट कार्ड ईएमआई ट्रांजेक्शन पर 2,000 रुपये तक की बचत हो सकती है।अगर Paytm UPI से भुगतान होता है तो 25 रुपये तक इंस्टेंट कैशबैक मिल सकता है।

एक्सचेंज ऑफर में 14,150 रुपये तक की बचत हो सकती है। हालांकि एक्सचेंज ऑफर का पूरा लाभ तभी मिलता है जब आपके द्वारा एक्सचेंज में दिए जाने वाले फोन की मौजूदा कंडीशन और मॉडल सही होता है। एक्सचेंज ऑफर का पूरा लाभ मिलने पर प्रभावी कीमत 849 रुपये तक हो सकती है।
 

Infinix Note 12 Pro के स्पेसिफिकेशंस

स्पेसिफिकेशंस की बात की जाए तो Infinix Note 12 Pro में 6.7 इंच की फुल HD+ AMOLED डिस्प्ले दी गई है। स्टोरेज के लिए इसमें 8GB RAM दी गई है। कैमरा की बात करें तो इसमें 108MP का पहला कैमरा, 2MP का डेप्थ लेंस और AI लेंस दिया गया है। वहीं इसके फ्रंट में 16MP का फ्रंट कैमरा दिया गया है। इस स्मार्टफोन में 5000 mAh की लिथियम आयन बैटरी दी गई है। यह स्मार्टफोन Mediatek Helio G99 प्रोसेसर से लैस है।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *