टिपस्टर स्टीव हेमरस्टोफर का हवाला देते हुए 91Mobiles की हाल ही में आई एक रिपोर्ट से लॉन्च की तारीख, कीमत और स्पेसिफिकेशंस समेत Realme Narzo 50i Prime के बारे में मुख्य स्पेसिफिकेशंस की जानकारी मिली है। आपको बता दें कि Realme का स्मार्टफोन 22 जून को लॉन्च होने की संभावना है।
Realme Narzo 50i Prime की अनुमानित कीमत
कीमत की बात करें तो Realme Narzo 50i Prime की कीमत 100 डॉलर यानी कि लगभग 7,800 रुपये होने सकती है। टिपस्टर के मुताबिक, 2022 में Realme का Narzo 50i Prime सबसे किफायती स्मार्टफोन होगा। यह स्मार्टफोन दो कलर ऑप्शन ब्लैक और ग्रीन में आएगा।
Realme Narzo 50i Prime के अनुमानित स्पेसिफिकेशंस
स्पेसिफिकेशंस की बात करें तो लीक में Realme Narzo 50i Prime के कुछ मुख्य स्पेसिफिकेशंस और डिजाइन फीचर्स का खुलासा हुआ है। बताया जाता है कि चीनी कंपनी के स्मार्टफोन के पीछे एक स्क्वाअर कैमरा है जिसमें एक एलईडी फ्लैश और नारजो ब्रांडिंग के साथ एक सर्कुलर सिंगल कैमरा शूटर दिया गया है। रियर पैनल में वर्टिकल स्ट्रिप्स के साथ टेक्सचर्ड डिजाइन मिलेगा। लीक से यह भी सुझाव मिला है कि इस स्मार्टफोन में 5,000mAh की बैटरी मिल सकती है।