मर्सिडीज-बेंज ने भारतीय बाजार में जीएलबी, ईक्यूबी मॉडल उतारे, कीमत 63.8-74.5 लाख रुपये


प्रतिरूप फोटो

Google Creative Common

लक्जरी कार कंपनी मर्सिडीज-बेंज इंडिया ने शुक्रवार को देश में दो सात सीटों वाले स्पोर्ट्स यूटिलिटी वाहन (एसयूवी)- जीएलबी और ईक्यूबी पेश किए हैं। इन वाहनों की शोरूम कीमत 63.8 लाख रुपये से 74.5 लाख रुपये के बीच है। जीबीएल श्रृंखला के तीन ट्रिम की कीमतें क्रमश:- 63.8 लाख रुपये, 66.8 लाख रुपये और 69.8 लाख रुपये हैं। वहीं पूर्ण इलेक्ट्रिक ईक्यूबी 300 4मैटिक की कीमत 74.5 लाख रुपये हैं

लक्जरी कार कंपनी मर्सिडीज-बेंज इंडिया ने शुक्रवार को देश में दो सात सीटों वाले स्पोर्ट्स यूटिलिटी वाहन (एसयूवी)- जीएलबी और ईक्यूबी पेश किए हैं। इन वाहनों की शोरूम कीमत 63.8 लाख रुपये से 74.5 लाख रुपये के बीच है।
जीबीएल श्रृंखला के तीन ट्रिम की कीमतें क्रमश:- 63.8 लाख रुपये, 66.8 लाख रुपये और 69.8 लाख रुपये हैं।
वहीं पूर्ण इलेक्ट्रिक ईक्यूबी 300 4मैटिक की कीमत 74.5 लाख रुपये हैं।

इसे भी पढ़ें: देश में लगातार बढ़ रही है बेरोजगारी, हरियाणा में सबसे अधिक बेरोजगार: सीएमआईई

मर्सिडिज-बेंज इंडिया के प्रबंध निदेशक और मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) मार्टिन श्वेंक ने बयान में कहा, ‘‘ये दोनों एसयूवी बड़े परिवारों के लिए बेहतर हैं।’’
उन्होंने कहा कि कंपनी पहली बार अपने ग्राहकों के लिए तीन संस्करण- पेट्रोल, डीजल और इलेक्ट्रिक को एक साथ पेश कर रही है।
पुणे स्थित कंपनी ने कहा कि उसके देशभर में 30 तेजी से चार्ज करने वाले चार्जर स्थापित हैं और इस महीने के अंत तक इनकी संख्या में 10 की और वृद्धि होगी।

Disclaimer:प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।



अन्य न्यूज़





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *