‘ज्ञान वह है जो मुक्त करता है’ इस क्रांतिकारी हेतु से महिलाओं को उच्च शिक्षा प्रदान करते हुए सशक्त बनाने वाली विलेपार्ले स्थित महाविद्यालय मणिबेन नानावटी महिला कॉलेज अपने 50वें साल के जश्न की तैयारी कर रही है। इस महाविद्यालय का ‘स्वर्णकमल’ स्वर्ण जयंती महोत्सव 3 दिसम्बर 2022 को आयोजित किया जाएगा।
इस कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथी महाराष्ट्र के राज्यपाल माननीय श्री भगत सिंह कोश्यारी एवं एस.एन.डी.टी. महिला विश्वविद्यालय की कुलपति माननीय प्रोफेसर उज्वला चक्रदेव उपस्थित रहेंगे।
इस कॉलेज का नाम एक प्रगतिशील महिला, मणिबेन नानावटी याने ‘मणिबा’ के नाम पर रखा गया है। वें श्री चंदूलाल नानावटी की पत्नी थी, जिन्होंने महिला शिक्षा के कार्य में सदैव अपना समर्थन दिया। ‘मणिबा’ ‘श्री चंदूलाल नानावटी महिला संस्थान और गर्ल्स हाई स्कूल’ ट्रस्ट की चेयरपर्सन हैं, महाविद्यालय इसी ट्रस्ट के तहत चलाई जा रही है।
कॉलेज अपनी छात्राओं के समग्र विकास और सशक्तिकरण के लिए उत्कृष्ट गुणवत्ता वाली शिक्षा प्रदान करती है। अध्ययन, अध्यापन, उच्च शिक्षा, व्यावसायिक पाठ्यक्रम सभी इसी एक महाविद्यालय में समाहित हैं।
कॉलेज ने 50 साल की अपनी यात्रा में तमाम गौरवशाली उपलब्धियां भी हाँसिल की हैं।
अधिक जानकारी के लिए लॉग इन करें: https://mnwc.edu.in