मंगेतर नूपुर शिखरे को अंगूठी पहनाते ही आयरा खान ने किया दिल खोलकर डांस, देखें सेरेमनी का वीडियो


Ira Khan-Nupur Shikhare Engagement Video: बॉलीवुड एक्टर आमिर खान की बेटी आयरा खान ने 18 नवंबर को अपने बॉयफ्रेंड नूपुर शिखरे से सगाई कर ली है. एक ग्रैंड फंक्शन में आयरा और नुपुर ने एक-दूसरे को हमेशा के लिए अपना बना लिया. इस मौके पर आमिर खान की फैमिली से आमिर खान, फातिमा सना शेख, आयरा की मां रीना दत्ता, उनके कजिन भाई इमरान खान सब शामिल हुए थे. अब सगाई के एक दिन बाद आयरा ने सगाई की वीडियो और फोटोज शेयर की हैं.

सगाई के बाद आयरा ने सेरेमनी की झलक फैंस के साथ शेयर की हैं, एंगेजमेंट के दौरान नूपुर और आयरा काफी रोमांटिक होते नजर आए थे. फोटोज में कपल एक-दूसरे पर प्यार लुटाते और बाहों में बाहें डाले डांस करते दिखाई दे रहा है. इंस्टाग्राम पर आयरा ने अपनी डायमंड रिंग को भी फ्लॉन्ट किया.

आयरा ने इंस्टाग्राम स्टोरीज पर कई तस्वीरें और वीडियो शेयर किए हैं. इनमें आमिर खान की बेटी रेड कलर के गाउन में बेहद खूबसूरत लग रही हैं. वहीं उनके मंगेतर नूपुर शिखरे ब्लैक कलर के टक्सीडो सूट में हैंडसम लग रहे हैं.

News Reels

एंगेजमेंट के दौरान आयरा ने जैसे ही बॉयफ्रेंड को रिंग पहनाई दोनों ने प्यार से एक-दूसरे को किस किया और गले लगाया. इसके बाद कपल ने फैमिली के साथ डांस भी किया. एंगेजमेंट के दौरान आयरा इस पल को खुलकर एंजॉय करती दिख रही हैं. 

इसके अलावा आयरा ने एक क्लिप शेयर की है जिसमें वह एंगेजमेंट रिंग फ्लॉन्ट करती नजर आईं. उन्होंने कैप्शन लिखा…”मेकअप अभी भी खत्म नहीं हुआ है.” इसके बाद उन्होंने नूपुर का हाथ पकड़ा और अपनी सगाई की अंगूठी दिखाईं. कपल के चेहरे से खुशी साफ झलक रही है. हालांकि, अभी तक आयरा की वेडिंग को लेकर कोई जानकारी सामने नहीं आई है. 

आयरा की सगाई सेरेमनी से इंटरनेट पर आमिर खान का भी एक वीडियो जमकर वायरल हो रहा है. इसमें आमिर अपनी फिल्म ‘कयामत से कयामत तक’ के सुपरहिट गाने ‘पापा कहते हैं’ पर जमकर डांस करते नजर आ रहे हैं. बेटी की सगाई में आमिर ने खूब धमाल मचाया था. 

यह भी पढ़ें- Athiya Shetty की शादी पर डैडी सुनील शेट्टी ने दिया बड़ा अपडेट, जल्द बनेंगी KL राहुल की दुल्हनियां



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *