‘भोला’ से पहले इन फिल्मों का भी डायरेक्शन कर चुके हैं अजय देवगन, कुछ ऐसा रहा है बॉक्स ऑफिस रिकॉ


Ajay Devgn Directorial Movies: बॉलीवुड एक्टर अजय देवगन (Ajay Devgn) पिछले कुछ दिनों से लगातार सुर्खियों में छाए हुए हैं. साल 2022 में अजय देवगन बैक टू बैक कई फिल्में रिलीज कर रहे हैं. इन दिनों सिनेमाघरों में अजय देवगन की फिल्म ‘दृश्यम 2’ का जलवा बरकरार है. अजय देवगन का नाम इंडस्ट्री के टैलेंटेड स्टार्स की लिस्ट में शुमार है. अजय न सिर्फ एक अच्छे एक्टर बल्कि एक शानदार डायरेक्टर और प्रोड्यूसर भी हैं. अजय देवगन की डायरेक्शन में बनी फिल्मों पर एक नजर डालते हैं.

‘भोला’

‘दृश्यम 2’ की कामयाबी के बीच अजय देवगन ने अपनी अपकमिंग फिल्म ‘भोला’ का ऑफिशियली ऐलान कर दिया है. ‘भोला” से अजय देवगन का फर्स्ट लुक पोस्टर भी आउट कर दिया गया है. खास बात यह है कि फिल्म भोला में अजय देवगन एक बार फिर से बतौर डायरेक्टर भी काम करचते दिखेंगे. ‘भोला’ के डायरेक्शन का काम भी अजय देवगन ही संभाल रहे हैं.

रनवे 34

News Reels

इससे पहले अजय देवगन ने रनवे 34 का भी डायरेक्शन किया था. फिल्म में अजय ने अपने शानदार डायरेक्शन से खूब वाहवाही भी लूटी. हालाांकि रनवे बॉक्स ऑफिस पर कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाई. रनवे 34 का टोटल बॉक्स ऑफिस कलेक्शन 54 करोड़ के आस-पास रहा है.

शिवाय

इससे पहले अजय देवगन अपनी फिल्म शिवाय का डायरेक्शन भी कर चुके हैं. शिवाय का टोटल कलेक्शन 100.33 करोड़ के आस-पास रहा है. हालांकि रिपोर्ट के अनुसार शिवाय का बजट 110 करोड़ के करीब था.

यू मी एंड हम

अजय देवगन के डायरेक्शन में बनी फिल्म ‘यू मी एंड हम’ एक कम बजट की मूवी थी, जो 25 करोड़ रुपए में बनकर तैयार की गई थी. वहीं फिल्म का टोटल कलेक्शन 20.98 करोड़ के आस-पास रहा है.

यह भी पढ़ें-  न्यू बॉर्न बेबी को NICU में देख Debina Bonnerjee के साथ हुआ था ये बड़ा चमत्कार, एक्ट्रेस ने किया खुलासा



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *