भारत में शुरू होगा ग्रीन हाइड्रोजन मिशन, सस्ते हाइड्रोजन बनाने पर मिलेगा इंसेंटिव, कैबिनेट का फैसला


नई दिल्ली. केंद्र सरकार ने ग्रीन हाइड्रोजन मिशन को मंजूरी दी है और इसके तहत देश में सस्ते दर पर ग्रीन हाइड्रोजन के उत्पादन पर इंसेटिव दिया जाएगा. केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने कैबिनेट मीटिंग के बाद संवाददाता सम्मेलन में यह जानकारी दी.

अनुराग ठाकुर ने संवाददाता सम्मेलन में कहा, ‘प्रधानमंत्री के नेतृत्व में कैबिनेट की बैठक में क्लाइमेट चेंज को लेकर समय समय पर कदम उठाए गए उसको लेकर दुनियां में तारीफ हुई है. वर्ष 2021 में ग्लासगो में पीएम मोदी ने भारत द्वारा जो महात्वाकांक्षी योजना की बात की थी. वर्ष 2021 में 15 अगस्त को ग्रेन हाइड्रोजन को लेकर घोषणा की थी. नए जॉब की बात भी कही थी. इसी कड़ी में केंद्रीय मंत्रिमंडल ने ग्रीन हाइड्रोजन मिशन को मंजूरी दी है. भारत में लो कास्ट ग्रीन हाइड्रोजन के उत्पादन पर इंसेटिव दिया जाएगा. इस इंसेटिव में 17490 करोड़ रुपये खर्च होंगे. इसके साथ ही 400 करोड़ रुपये का अतिरिक्त प्रावधान होगा.

Tags: Anurag thakur, Cabinet decision, Modi government



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *