भारती ने अवॉर्ड शो में पाकिस्तानी एक्टर के साथ की मस्ती तो हुमायूं सईद ने दिया ये जवाब


Bharti Singh Fun With Humayun Saeed: अपने चुलबुले अंदाज से फैंस का मनोरंजन (Entertainment) करने वाली भारती सिंह को इंडस्ट्री की बेस्ट कॉमेडियन में से एक (Comedian) माना जाता है. वो अक्सर अपनी कॉमेडी के चलते लाइमलाइट में बनी रहती हैं. इसी बीच हाल ही में दुबई (Dubai) में ऑर्गनाइज फिल्मफेयर मिडिल ईस्ट अवॉर्ड (Filmfare Middle East Awards) फंक्शन के मौके पर उन्होंने मशूहर पाकिस्तानी एक्टर (Pakistani Actor) हुमायूं सईद (Humayun Saeed) की टांग खीचने से जरा भी परहेज नहीं किया. आइए जानते हैं कि भारती ने किस तरीके से हुमायूं के साथ मस्ती की.

भारती सिंह ने खीची हुमायूं सईद की टांग
भारती और हुमायूं का मस्ती भरा वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी के साथ वायरल हो रहा है. भारती सिंह अपने ही अंदाज में पाकिस्तानी एक्टर से कह रही हैं कि ‘आपकी एक फिल्म थी ‘मैं लदन नहीं जाउंगा’ तो आप क्यों नहीं जाएंगे आपका वीजा नहीं लगा था या फिर रानी के साथ आपकी बनती नहीं थी.’

हुमायूं ने भी दिया जवाब
भारती की बात का हुमायूं ने भी जवाब देते हुए कहा कि ‘मेरी उससे पहले भी एक फिल्म आई थी ‘मैं पंजाब नहीं जाऊंगा’ तो वो हिट हो गई और मैं ज्यादा लालच में आ गया तो फिर मैने सोचा कि अब ‘मैं लदन नहीं जाउंगा’ बनाउंगा.’ उनकी बात पर भारती ने कहा कि ‘मैं आपको लेकर चलूंगी पंजाब’. अपनी बात को जारी रखते हुए भारती ने आगे कहा कि ‘मैं और मेरे पति पाकिस्तानी फूड के बहुत शौकीन हैं और हमलोग अक्सर यूट्यूब पर पाकिस्तानी फूड को ही देखा करते हैं.’ इसके बाद हुमायूं ने भी कहा कि ‘मैं इंडिया भी जाउंगा और मेरी वाइफ को मिठीबाई कॉलेज के बाहर बिकने वाला स्ट्रीट फूड काफी पसंद है.’


इसके बाद दोनों सितारों ने एक दूसरे को शुक्रिया कहा और गले लगकर एक दूसरे को बधाई भी दी. इस फंक्शन में रणवीर सिंह (Ranveer Singh), गोविंदा (Govinda), फहद मुस्तफा (Fahad Mustafa) समेता कई बॉलीवुड (Bollywood) और लॉलीवुड (Lollywood) के सितारे शामिल हुए.

तो इस वजह से सलमान को अपना भाई मानती मैं चूही चावला, कहा था -‘इन्होंने स्क्रीन पर कभी मेरे साथ रोमांस नहीं किया’





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *