ब्लैक शर्ट में विक्की कौशल ने दिखाया ‘गोविंदा’ स्टाइल, तो कैटरीना कैफ ने दिया ऐसा रिएक्शन


Katrina Kaif On Vicky Kaushal Pics: हिंदी सिनेमा के मशहूर एक्टर विक्की कौशल (Vicky Kaushal) का नाम इन दिनों फिल्म ‘गोविंदा नाम मेरा’ (Govinda Naam Mera)  को लेकर लगातार सु्र्खियां बटोर रहा है. इस फिल्म में विक्की कौशल पहली बार कॉमेडी अंदाज में नजर आने वाले हैं. इस बीच विक्की कौशल ने अपनी लेटेस्ट तस्वीर को सोशल मीडिया पर शेयर किया है. जिस पर बॉलीवुड सुपरस्टार और विक्की कौशल की लेडी लव कैटरीना कैफ (Katrina Kaif) ने दिल को छू जाने वाले रिएक्शन दिया है. 

विक्की कौशल ने शेयर किया लेटेस्ट फोटो

हाल ही में विक्की कौशल की अपकमिंग फिल्म ‘गोविंदा नाम मेरा’ का दूसरा सॉन्ग ‘बना शराबी रिलीज’ हुआ है. इस गाने में विक्की कौशल बॉलीवुड एक्ट्रेस कियारा आडवाणी के साथ रोमांस फरमाते हुए नजर आ रहे हैं. इस बीच इस गाने के लुक में विक्की कौशल ने लेटेस्ट तस्वीर को अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम हैंडल पर शेयर किया है. इस फोटो में आप देख सकते हैं कि ब्लैक शर्ट और साइड पोज में विक्की काफी हैंडसम दिख रहे हैं.

विक्की कौशल की इस लेटेस्ट तस्वीर पर उनके तमाम फैंस अपना रिएक्शन दे रहे हैं. ऐसे में विक्की कौशल की पत्नि और एक्ट्रेस कैटरीना कैफ भला कैसे पीछे रह सकती थीं. दरअसल विक्की कौशल की इस लेटेस्ट फोटो पर कैटरीना कैफ ने कई हार्ट इमोजी के साथ कमेंट किया है. अपने पति की इस तस्वीर पर इस तरह से कमेंट कर कैटरीना ने जमकर प्यार लुटाया है. 

News Reels



कब रिलीज होगी ‘गोविंदा नाम मेरा’

बड़े पर्दे पर धमाल मचाने के साथ अब विक्की कौशल (Vicky Kaushal) ओटीटी पर भी अपना दबदबा बनाने के लिए तैयार हैं. विक्की कौशल की अगली फिल्म ‘गोविंदा नाम मेरा’ (Govinda Naam Mera) मशहूर ओटीटी प्लेटफॉर्म डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर 16 दिसंबर को रिलीज होगी. विक्की कौशल के अलावा इस फिल्म में बॉलीवुड की मशहूर एक्ट्रेस भूमि पेडनेकर और कियारा आडवाणी लीड रोल में मौजूद हैं. बता दें कि विक्की कौशल की इस फिल्म के निर्माता मशहूर फिल्ममेकर करण जौहर हैं.

यह भी पढ़ें- ‘मेरे हाथ में पिस्टल होती तो मैं उसे गोली मार देता’ जानें नादव लैपिड को लेकर किसने कही ये बात





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *