बिपाशा बसु-करण सिंह ग्रोवर ने शेयर की ‘देवी’ की पहली तस्वीर, बेटी को प्यार से निहारता दिखा कपल


Karan Singh Grover-Bipasha Basu Baby Girl: बिपाशा बसु और करण सिंह ग्रोवर ने एक साथ सोशल मीडिया पर बेटी देवी बसु सिंह ग्रोवर के साथ तस्वीर साझा की है, जिसमें उन्होंने अपनी बेटी का चेहरा छुपाया हुआ है. इस तस्वीर के जरिए बिपाशा बसु ने प्यारी सी एंजेल बनाने की रेसिपी भी साझा की है. अपनी नन्ही गुड़िया को हाथ में थामे हुए बिपाशा बसु और करण सिंह ग्रोवर उन्हें निहारते दिख रहे हैं. इस तस्वीर के साथ बिपाशा करण ने फैंस का दिल पिघला डाला है.

बिपाशा और करण ने बेटी के साथ तस्वीर शेयर करते हुए लिखा कि-प्यारी बेबी एंजल बनाने के लिए हमारी रेसिपी पढ़े

1) आप का चौथाई कप
2) मेरा चौथाई कप
3) मां के आशीर्वाद और प्यार का आधा प्याला
4) जादू कि टॉपिंग
5) रेनबो की 3 बूंदें,एंजल डस्ट,  
6) मसाला: स्वाद के अनुसार क्यूटनेस


करण सिंह ग्रोवर और बिपाशा बसु की जिंदगी में देवी बसु सिंह ग्रोवर ने 12 नवंबर को कदम रखा था. बेटी के नन्हें-नन्हें पैरों की तस्वीर शेयर करते हुए करण सिंह ग्रोवर और बिपाशा बसु ने कैप्शन में- ब्लेस्ड लिखा था. जबसे नन्ही बिपाशा ने दुनिया में कदम रखा है तब से उनके चाहने वालों को उनकी बेटी के दीदार करने का इंतजार था. बेशक इंतजार अभी और चलना है लेकिन इनकी फैमिली की यह पहली तस्वीर देख दर्शक खुशी से झूम उठे हैं.

बिपाशा बासु प्रेग्नेंसी के दौरान अक्सर अपना बेबी बंप फ्लॉन्ट करती नजर आईं थी. करण सिंह ग्रोवर और बिपाशा बसु की जिंदगी में 6 साल बाद बेटी देवी ने कदम रखा है. बेटी को हाथ में थामे करण और बिपाशा की खुशी यह बयां कर रही है  की इस पल का इन्होंने कितनी बेसब्री से इंतजार किया था.

यह भी पढ़ें- ‘एक विदेशी से राष्ट्रवाद पर भाषण क्यों सुनें’, अक्षय कुमार को किसने सुनाई खरी-खोटी





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *