Babil Khan On Debut: हिंदी सिनेमा के दिवंगत सुपरस्टार इरफान खान (Irrfan Khan) के बड़े बेटे बाबिल खान बहुत जल्द फिल्मों में दस्तक देने वाले हैं. हाल ही में बाबिल की अपकमिंग फिल्म ‘काला’ (Qala) का ट्रेलर रिलीज हुआ है. बाबिल की पहली फिल्म ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स (Netflix) पर रिलीज की जाएगी. इस बीच बाबिल खान (Babil Khan) ने डेब्यू और लॉन्च जैसे शब्दों से नफरत होने के बात कही है.
डेब्यू और लॉन्च जैसे शब्द नहीं पसंद-बाबिल खान
पिता इरफान खान के देहांत के बाद हर कोई बाबिल खान को बतौर एक्टर फिल्मों में देखना चाहता है. ‘काला’ के ट्रेलर रिलीज के बाद से बाबिल के लिए फैंस की एक्साइमेंट काफी बढ़ गई है. जिसकी वजह से सब बाबिल को जल्द से जल्द फिल्मों में डेब्यू करते हुए देखना चाहता हैं, लेकिन बाबिल को अपने डेब्यू को लेकर बने हाइप से नफरत है. दरअसल फिल्म कंपैनियन को दिए इंटरव्यू में बाबिल ने कहा है कि- अगर मैं इरफान खान का बेटा नहीं होता तो मेरे फिल्म डेब्यू की किसी को कोई परवाह नहीं होती.
मैं अभी तक ऑडिशन दे रहा होता और कहीं न कहीं धक्के खा रहा होता.अपने काम से मिली पहचान, विरासत में मिली पहचान से कहीं अधिक होती है. मुझे ऐसा लगता है कि डेब्यू और लॉन्च जैसे शब्द शख्स को फिल्म और कहानी से काफी बड़ा बनाते हैं. यही कारण है जो मुझे इस तरीके के शब्द बिल्कुल भी पसंद नहीं हैं.
News Reels
कब रिलीज हो रही है बाबिल की ‘काला’
बतौर एक्टर बाबिल खान (Babil Khan) नेटफ्लिक्स की ‘काला’ (Qala) फिल्म से इंडस्ट्री में कदम रखने जा रहे हैं. बाबिल के अलावा इस फिल्म में एक्ट्रेस तृप्ति डिमरी और स्वास्तिका मुखर्जी जैसे कई कलाकार मौजूद हैं. बाबिल की इस डेब्यू फिल्म की ऑनलाइन स्ट्रीमिंग अगले महीने 1 दिसंबर से ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर कर दी जाएगी. मालूम हो कि नेटफ्लिक्स (Netflix) फिल्म ‘कला’ का डायरेक्शन अन्विता दत्त ने किया है.
यह भी पढ़े- Freddy New Teaser: शादी, रोमांस और अत्याचार… फ्रेडी के दूसरे टीजर में और भी ज्यादा खौफनाक दिखे कार्तिक आर्यन