‘बहादुर नहीं, चूहा हूं मैं,’ जानिए नीना गुप्ता ने आखिर क्यों कही ये बात?


Neena Gupta-Masaba Gupta: हिंदी सिनेमा की दिग्गज एक्ट्रेस की बात की जाए तो उसमें नीना गुप्ता (Neena Gupta) का नाम भी शामिल रहेगा. फिल्मी लाइफ से ज्यादा अपने करियर में नीना गुप्ता पर्सनल लाइफ को लेकर चर्चा का विषय रही हैं. बिना शादी के मां बनने की वजह से आए दिन नीना का नाम सुर्खियों में बना रहता है, लेकिन इस मामले पर नीना हमेशा से खुलकर बात करती आई हैं. इस बीच नीना गुप्ता ने बताया कि उन्होंने अपनी जिंदगी शर्तों पर नहीं जी है, बल्कि एक चूहे की तरह जी है.

नीना गुप्ता ने पर्सनल लाइफ पर कही ये बात

पर्सनल लाइफ को लेकर जब भी नीना गुप्ता से कोई भी सवाल किया जाता है तो एक्ट्रेस उसका खुलकर जवाब देती हुईं नजर आती हैं. हाल ही में ब्रूट इंडिया को दिए इंटरव्यू में नीना गुप्ता से ये सवाल पूछा गया कि आपको गर्व महसूस नहीं होता कि इंडस्ट्री में आपको बहादुर एक्ट्रेस के रूप में जाना जाता है. इस पर नीना गुप्ता ने बेबाक अंदाज में जवाब देते हुए कहा कि- किस लिए माना जाता है कि मैंने शादी से पहले एक बेटी को जन्म दिया. लोगों को लगता है कि मैंने अपनी शर्तों पर जीवन जिया है, तो ऐसा बिल्कुल भी नहीं है. मैं असल जिंदगी में बहादुर नहीं, हां लेकिन चूहा जरूर कह सकते हैं.

मैं विद्रोही नहीं हूं, मैं किसी प्रथा से हटकर नहीं हूं, बल्कि मैं मौजूदा समय में भी परंपरा के आधार पर चलने वाली शख्स हूं. भारत के बाहर लाखों महिला बिना शादी के मां बनती है. लेकिन मसाबा गुप्ता (Masaba Gupta) के जन्म के बाद मीडिया ने मुझे बहादुर बना दिया. जब मेरा निधन होगा तब लोग ये, लिखेंगे की अपनी शर्तों पर जीवन जीने वालीं नीना गुप्ता का हुआ निधन.


कठिन रहा है नीना का जीवन

वेस्टइंडीज के पूर्व क्रिकेटर विवियन रिचर्ड्स के साथ लंबे वक्त तक रिलेशनशिप में रहीं नीना गुप्ता (Neena Gupta) को उनकी लव लाइफ को लेकर काफी टारगेट किया गया था. लेकिन दूसरी तरफ उनकी तारीफ भी की जाती है कि शादी से पहले बेटी को जन्म देने वालीं नीना ने किस तरह से कठिन समय का सामना कर अपनी लाइफ को एन्जॉय किया है.

यह भी पढ़ें- Esha Gupta With Boyfriend: बॉयफ्रेंड के साथ दिल्ली के इस पार्क में घूमती दिखीं ईशा गुप्ता, वीडियो देख आपको भी कपल पर आ जाएगा प्यार





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *