बच्चों में असामान्य दिल की धड़कन भी हो सकती है बड़ी बीमारी का संकेत, जानें इसका कारण


हाइलाइट्स

हार्ट बीट असामान्य होने से हार्ट के ब्लड पंप करने की क्षमता प्रभावित होती है.
बच्चों में खेलने कूदने के कारण भी हार्ट बीट असामान्य हो सकती है.
शिशुओं में असामान्य हार्ट बीट होने पर त्वचा पीली नजर आती है.

Abnormal Heartbeat in Kids : छोटे बच्चों में दिल की धड़कन असामान्य होना यानी सामान्य से ज्यादा बढ़ जाना या कम हो जाना कोई बहुत गंभीर स्थिति नही होती है और बिना किसी इलाज के अपने आप ठीक हो जाती है. लेकिन, कई मामलों में लंबे समय तक इस परेशानी में लापरवाही बरतने पर ये बेहद खतरनाक और जानलेवा भी साबित हो सकती है. बच्चों में हार्ट बीट असामान्य होने के कई कारण हो सकते हैं, जैसे बुखार, इंफेक्शन और मेडिकेशन  जिसका उपचार भी उन्हीं कारणों के अनुसार किया जाता है. इसके अलावा खेलने कूदने के कारण भी हार्ट बीट असामान्य हो सकती है.

हार्टबीट असामान्य होने से हार्ट के ब्लड पंप करने की क्षमता प्रभावित होती है, जिससे बच्चे के ऑर्गन जैसे ब्रेन, किडनी, हार्ट और लिवर पर बुरा प्रभाव पड़ता है. आइए बच्चों में असामान्य दिल की धड़कन के कारण और लक्षण जानते हैं, 

ये भी पढ़ें: लो प्‍यूरीन डाइट के लिए कौन से फूड्स से करें परहेज और किसे करें शामिल, जानिए

बच्चों में दिल की धड़कन असामान्य होने के
कारण :
क्लिव लैंड क्लीनिक डॉट ओआरजी के अनुसार बच्चों में हार्ट बीट असामान्य होने के कई इंटरल फैक्टर होते हैं, जैसे हार्ट मसल्स संबंधित बीमारी या बच्चे को जन्मजात परेशानी हो सकती है. हार्ट बीट के कुछ असामान्य कारण इस प्रकार होते हैं,
-इन्फेक्शन
-बुखार
-मेडिकेशन के कारण
-केमिकल इंबैलेंस

-बच्चों में दिल की धड़कन असामान्य होने के
लक्षण :
बच्चों में असामान्य हार्ट बीट के लक्षण बच्चे की उम्र और समझ पर निर्भर करते हैं. बच्चे असामान्य हार्ट बीट के बारे में महसूस करके लक्षणों को स्पष्ट बता सकते हैं. वहीं शिशुओं में असामान्य हार्ट बीट के लक्षणों को उनके चेहरे से पता लगाया जा सकता है, शिशुओं में असामान्य हार्ट बीट होने पर त्वचा पीली नजर आती है और वे चिड़चिड़े हो सकते हैं. बच्चों में असामान्य हार्ट बीट के सामान्य लक्षण कुछ इस प्रकार होते हैं,
-कमजोरी महसूस होना
-हर समय थकान होना
-धड़कन तेज होना
-सिर चकराना या चक्कर आना
-बेहोश हो जाना
-चेहरे का पीला पड़ना
-चेस्ट में दर्द होना
-हार्ट बीट असामान्य होना
-बेसमय पसीना आना
-सांस लेने में दिक्कत होना
-शिशु को दूध पिलाने में परेशानी होना
-शिशु का चिड़चिड़ा होना

ये भी पढ़ें: टाइप-1 डायबिटीज के मरीजों को इस दवा से मिलेगा फायदा, रिसर्च में हुआ खुलासा

असामान्य दिल की धड़कन में बच्चे को डॉक्टर के पास कब ले जाना चाहिए ?
यूं तो कई मामलों मे असामान्य हार्ट बीट बहुत गंभीर स्थिति नहीं होती है. बच्चों में भागते दौड़ते या खेलते समय हार्ट बीट बढ़ना सामान्य होता है, लेकिन अगर बच्चे की हार्ट बीट लंबे समय तक असामान्य रहती है या ऊपर दिये गए कोई भी लक्षण नजर आते हैं, तब उन्हें डॉक्टर को जरूर दिखाना चाहिए. 

Tags: Health, Lifestyle



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *